अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपने 60वें जन्मदिवस के मौके पर सामाजिक कार्यों के लिए 7.7 बिलियन डॉलर यानि 60,000 करोड़ रुपये दान करने का फैसला किया है. यह पैसा अडानी फाउंडेशन द्वारा खर्च किया जाएगा. गौरतलब है कि, गौतम अडानी कल यानि शुक्रवार 24 जून , 2022 को 60 साल के हो जायेंगे. यह साल गौतम अडानी के पिता श्री शांतिलाल अडानी की शताब्दी वर्ष भी है.
On our father's 100thbirth anniversary & my 60thbirthday, Adani Family is gratified to commit Rs 60,000 cr in charity towards healthcare, edu & skill-dev across India. Contribution to help build an equitable, future-ready India. @AdaniFoundation pic.twitter.com/7elayv3Cvk
— Gautam Adani (@gautam_adani) June 23, 2022
उद्योगपति गौतम अडानी ने आज एक ट्वीट जारी कर कहा कि दान का ये रकम अडानी फाउंडेशन द्वारा हेल्थकेयर, शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा के प्रबंधन पर खर्च किया जाएगा. उन्होंने कहा इस योगदान से भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए एक मजबूत भारत बनाया जा सकेगा.
अडानी ग्रुप की तरफ से जारी एक ट्वीट में कहा गया कि आत्मनिर्भर भारत के लिए हमें ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान केंद्रित करना होगा. गौतम अडानी ने अपने 60वें जन्म-दिन के अवसर पर कहा कि वह इन क्षेत्रों का विकास चाहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं