नोटबंदी के खिलाफ भारत बंद के आह्वान पर सड़कों पर उतरे लोग...
नई दिल्ली:
नोटबंदी का विरोध आज संसद के गलियारों से निकलकर देश की सड़कों पर विपक्ष ले जाने की तैयारी में है. 500 और 1000 के पुराने नोटों को वापस लिए जाने से लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनज़र बड़े विपक्षी दल आज सड़कों पर निकल कर सरकार को घेरेंगे. ममता बैनर्जी आज बंगाल में विरोध में सड़कों पर उतरेंगी तो आम आदमी पार्टी दिल्ली में सेंट्रल पार्क में विरोध प्रदर्शन करेगी.
बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू विरोध प्रदर्शनों में शामिल नहीं होगी क्योंकि नीतीश कुमार ने 500 और 1000 रु के नोट बंद करने का समर्थन किया है और कहा है कि नोटबंदी से काले धन के ख़िलाफ़ लड़ाई में मदद मिलेगी. लेफ्ट ने कुछ राज्यों में बंद बुलाया है लेकिन कांग्रेस से लेकर तृणमूल कांग्रेस, बीएसपी, जेडीयू समेत ज़्यादातर विपक्षी दल बंद का हिस्सा नहीं है. लेकिन विरोध नोटबंदी के ख़िलाफ़ के ख़िलाफ़ कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आद देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगी.
इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है...कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर निकले हुए हैं. बिहार के दरभंगा में माले कार्यकर्ताओं ने सुबह ही रेलगाड़ी को रोका और नारेबाजी की.
उधर, नागपुर में बीजेपी के कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी सरकार के इस कदम के समर्थन में लोगों के बीच जा रहे हैं और फूल दे रहे हैं.
कांग्रेस ने इसे जन आक्रोश दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है. कांग्रेस ने ये भी साफ किया है कि उसने बंद का आह्वान नहीं किया है. कांग्रेस ने ये भी कहा कि सरकार ने 500 और 1000 रु के पुराने नोट इसलिए बंद किए हैं क्योंकि सरकार काला धन वापस लाने में नाकाम साबित हुई है.
वहीं, बिहार के दरभंगा के लहरियासराय स्टेशन पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने रेल चक्का जाम किया. भाकपा माले कार्यकर्ता ट्रेन के सामने खड़े हो गए. नोटबंदी के ख़िलाफ़ विपक्षी पार्टियों के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी ने कहा है कि नोटबंदी के फ़ैसले पर आम जनता हमारे साथ है. बीजेपी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों का विरोध प्रदर्शन सफल नहीं होगा और कांग्रेस भारत बंद से पहले ही पीछे हट चुकी है.
केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कांग्रेस और वामपंथी दलों पर निशाना साधते हुए कहा ये पार्टियां जनता से कट चुकी हैं. वैंकेया नायडू ने विपक्षी पार्टियों से कहा कि वो संसद की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चलने दें. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी पर कोई भी पार्टी नाराज़ कैसे हो सकती है जबकि जनता ने लंबे समय के फायदे के लिए अभी हो रही तकलीफ़ों को नज़रअंदाज़ कर दिया है.
बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू विरोध प्रदर्शनों में शामिल नहीं होगी क्योंकि नीतीश कुमार ने 500 और 1000 रु के नोट बंद करने का समर्थन किया है और कहा है कि नोटबंदी से काले धन के ख़िलाफ़ लड़ाई में मदद मिलेगी. लेफ्ट ने कुछ राज्यों में बंद बुलाया है लेकिन कांग्रेस से लेकर तृणमूल कांग्रेस, बीएसपी, जेडीयू समेत ज़्यादातर विपक्षी दल बंद का हिस्सा नहीं है. लेकिन विरोध नोटबंदी के ख़िलाफ़ के ख़िलाफ़ कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आद देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगी.
(बिहार के दरभंगा में लेफ्ट कार्यकर्ताओं ने रेल रोको अभियान चलाया)
इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है...कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर निकले हुए हैं. बिहार के दरभंगा में माले कार्यकर्ताओं ने सुबह ही रेलगाड़ी को रोका और नारेबाजी की.
उधर, नागपुर में बीजेपी के कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी सरकार के इस कदम के समर्थन में लोगों के बीच जा रहे हैं और फूल दे रहे हैं.
कांग्रेस ने इसे जन आक्रोश दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है. कांग्रेस ने ये भी साफ किया है कि उसने बंद का आह्वान नहीं किया है. कांग्रेस ने ये भी कहा कि सरकार ने 500 और 1000 रु के पुराने नोट इसलिए बंद किए हैं क्योंकि सरकार काला धन वापस लाने में नाकाम साबित हुई है.
वहीं, बिहार के दरभंगा के लहरियासराय स्टेशन पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने रेल चक्का जाम किया. भाकपा माले कार्यकर्ता ट्रेन के सामने खड़े हो गए. नोटबंदी के ख़िलाफ़ विपक्षी पार्टियों के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी ने कहा है कि नोटबंदी के फ़ैसले पर आम जनता हमारे साथ है. बीजेपी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों का विरोध प्रदर्शन सफल नहीं होगा और कांग्रेस भारत बंद से पहले ही पीछे हट चुकी है.
केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कांग्रेस और वामपंथी दलों पर निशाना साधते हुए कहा ये पार्टियां जनता से कट चुकी हैं. वैंकेया नायडू ने विपक्षी पार्टियों से कहा कि वो संसद की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चलने दें. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी पर कोई भी पार्टी नाराज़ कैसे हो सकती है जबकि जनता ने लंबे समय के फायदे के लिए अभी हो रही तकलीफ़ों को नज़रअंदाज़ कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नोटबंदी, विरोध प्रदर्शन, भारत बंद, बीजेपी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, Note Ban, Protest March, Bharat Bandh, BJP, Congress, Trinamool Congress, Aam Admi Party, Mamata Banerjee, ममता बनर्जी, नरेंद्र मोदी, Narendra Modi