विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2015

पंचायतें चाहें तो नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें : सीएम खट्टर

पंचायतें चाहें तो नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें : सीएम खट्टर
हिसार: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जिन गांवों में ग्राम पंचायतें शराब की दुकानें नहीं चाहेंगी, वहां राज्य सरकार इन्हें नहीं खोलेगी।

खट्टर ने कहा कि जो ग्राम पंचायतें अगले साल 31 जनवरी तक सरकार को लिखित रूप में यह देंगी कि उनकी गांवों में शराब की दुकानें नहीं खोली जाएं तो सरकार ऐसे गांवों में अगले वित्तीय वर्ष में इन्हें नहीं खोलेगी।

एक आधिकारिक बयान में यह बताया गया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांवों में अधिकृत दुकानों के अलावा अन्य स्थानों पर शराब बिकने पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनोहर लाल खट्टर, शराब की दुकानें, हरियाणा की पंचायतें, Panchayats, Manohar Lal Khattar, Liquor Vends