विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2015

प्रशांत भूषण के आरोप से तिलमिलाए आशीष खेतान ने कहा, भूषण परिवार को नहीं छोड़ूंगा

प्रशांत भूषण के आरोप से तिलमिलाए आशीष खेतान ने कहा, भूषण परिवार को नहीं छोड़ूंगा
फाइल फोटो
नई दिल्ली: शांति भूषण और प्रशांत भूषण पर हमला करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने कहा कि उनके खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए वह भूषण परिवार को नहीं बख्शेंगे।

आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख सदस्य खेतान ने कहा कि अगर आरोप सही साबित हुए तो वह सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने भूषण परिवार पर बेईमानी से संपत्ति हासिल करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'मैं भूषण परिवार को बख्शने नहीं जा रहा हूं। या तो वे अपनी ईमानदारी साबित करें या मेरी बेईमानी।'

खेतान ने संवाददाताओं से कहा, 'जो हर जगह सरकारी भूमि, मकानों पर कब्जा करते हैं... वे दूसरे को कैसे भ्रष्ट कह सकते हैं। कैसे भूषण परिवार ने साम्राज्य खड़ा किया... पीआईएल का उद्योग खड़ा करके।'

आपको बता दें कि प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया है कि पूर्व पत्रकार खेतान ने एक पेड खबर की, जिससे एक निजी कंपनी को फायदा हुआ। (पढ़ें-प्रशांत ने खेतान पर लगाए ये संगीन आरोप)

इस पर खेतान ने कहा, 'इस बार उन्होंने आम आदमी पर हमला किया है। उन्होंने मुझे निशाने पर लिया है। मैं उन्हें नहीं बख्शूंगा। मैं मात्र 6500 रुपये के साथ इस शहर में आया था। जो कुछ मैंने हासिल किया है, वह अपने कड़ी मेहनत से हासिल किया है। मेरे पास न तो संपत्ति है और न ही पर्याप्त बैंक बैलेंस है।'

खेतान ने कहा, 'अगर वे सबूत देते हैं कि मैंने खबर लिखने के लिए धन स्वीकार किया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। अगर वह इसे साबित नहीं कर सके तो उन्हें सार्वजनिक जीवन छोड़ देना चाहिए।'

वहीं खेतान की इस चुनौती का जवाब देते हुए शांति भूषण ने उन्हें चुनौती दी कि वह उनका खुलासा करें। शांति भूषण ने कहा, 'उन्हें हमारा पर्दाफाश करने दें। उनका पर्दाफाश हो जाएगा। हमारा परिवार देश का सबसे ईमानदार परिवार है। कोई भी हमारी ईमानदारी पर सवाल खड़े नहीं कर सकता। न तो प्रशांत भूषण की सत्य निष्ठा पर और न ही मेरी सत्यनिष्ठा पर।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, प्रशांत भूषण, आप, आशीष खेतान, Aam Aadmi Party, AAP, Ashish Khetan, Prashant Bhushan, Ashish Khaitan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com