विज्ञापन
This Article is From May 03, 2024

उत्तर गोवा : सत्तारी तालुका में भाजपा और कांग्रेस अच्छे प्रदर्शन की कोशिश में, जानिए क्या है समीकरण

भाजपा की गोवा इकाई के प्रवक्ता गिरिराज पई वर्णेकर ने कहा कि कांग्रेस सत्तारी में अपनी पैठ बनाने के लिए संघर्ष कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार परनेम तालुका से नाता रखते हैं लेकिन उनकी पार्टी वहां भी जीतने में सक्षम नहीं है.

उत्तर गोवा : सत्तारी तालुका में भाजपा और कांग्रेस अच्छे प्रदर्शन की कोशिश में, जानिए क्या है समीकरण
गोवा में दो लोकसभा सीट उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा हैं.
पणजी:

उत्तरी गोवा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली ग्रामीण सत्तारी तालुका में केवल दो विधानसभा क्षेत्र आते हैं लेकिन संसदीय चुनाव में इस क्षेत्र की भूमिका अहम है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यहां प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैं और इस सीट के अंतर्गत आने वाले 20 विधानसभा क्षेत्र की बाकी 18 सीट पर दोनों की स्थिति कमोवेश एक जैसी होती है. कुछ साल पहले तक सत्तारी तालुका की भी स्थिति अन्य इलाकों की तरह होती थी, जहां भाजपा मजबूत होकर उभरी थी.

मतदान से पहले भाजपा नेताओं ने कहा कि वे सत्तारी तालुका में अपनी पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस की कोशिश अपनी खोई हुई जमीन वापस पाकर सत्तारूढ़ दल को मात देने की है. सत्तारी के अंतर्गत पोरीम और वालपोई विधानसभा क्षेत्र आते हैं.

गोवा में दो लोकसभा सीट उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा हैं, जहां पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा. भाजपा ने उत्तर गोवा में अपने मौजूदा सांसद श्रीपद नाइक को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रमाकांत खलप को उम्मीदवार बनाया है.

पूर्व में भाजपा और कांग्रेस का इस तालुका में बराबर का दबदबा था, लेकिन भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में दोनों विधानसभा सीट पर कब्जा कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. कांग्रेस की गोवा इकाई के पूर्व अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के समक्ष पहला लक्ष्य सत्तारी तालुका में भाजपा को मिलने वाले वोटों को कम करना है.

चोडनकर ने 2019 के आम चुनाव में उत्तर गोवा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे. पिछले लोकसभा चुनाव में तालुका के अंतर्गत आने वाली पोरीम सीट पर कांग्रेस को 7561 मत मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में 16,580 मतदाताओं ने मतदान किया था.

पोरीम से तत्कालीन विधायक प्रतापसिंह राणे के बेटे विश्वजीत राणे ने कहा, ‘‘प्रताप सिंह राणे ने पिछले संसदीय चुनावों के दौरान भाजपा उम्मीदवार (नाईक) का समर्थन किया था. उन्होंने श्रीपद नाइक के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों के कारण समर्थन दिया था.''

कांग्रेस खासतौर पर सत्तारी में अपनी खोई जमीन दोबारा हासिल करने का प्रयास कर रही है. गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि वह नाइक के लिए समर्थन जुटाने के लिए पिछले डेढ़ महीने से अभियान चला रहे हैं. वालपोई विधानसभा में पिछली बार कांग्रेस को 7,149 मत मिले जबकि भाजपा के खाते में 15,334 मत आए. राणे ने दावा किया कि सत्तारी की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वार देश भर में किए गए काम से प्रभावित है.

भाजपा की गोवा इकाई के प्रवक्ता गिरिराज पई वर्णेकर ने कहा कि कांग्रेस सत्तारी में अपनी पैठ बनाने के लिए संघर्ष कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार परनेम तालुका से नाता रखते हैं लेकिन उनकी पार्टी वहां भी जीतने में सक्षम नहीं है. वर्णेकर ने दावा किया, ‘‘यह संकेत देता है कि भाजपा की विचारधारा हर जगह स्वीकार की जा रही है.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com