विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2016

कश्मीर में लगातार 115वें दिन भी जनजीवन प्रभावित, गिनीचुनी दुकानें खुलीं

कश्मीर में लगातार 115वें दिन भी जनजीवन प्रभावित, गिनीचुनी दुकानें खुलीं
प्रतीकात्मक फोटो
श्रीनगर: कश्मीर में अलगाववादियों की ओर से आहूत हड़ताल के कारण आज लगातार 115वें दिन भी राज्य में जनजीवन प्रभावित रहा. सिविल लाइंस और श्रीनगर के गिने चुने इलाकों में कुछ दुकानें खुली थीं जबकि शहर के बाकी हिस्सों और कश्मीर के अन्य इलाकों में दुकानें बंद ही रहीं.

शहर और घाटी के अन्य जिला मुख्यालय में कुछ निजी कारों और ऑटो रिक्शा की आवाजाही देखी गई, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम थी क्योंकि अलगाववादियों ने हड़ताल में आज दिन के बाद भी किसी तरह की नरमी बरते जाने की घोषणा नहीं की है.

बहरहाल, कई रेहड़ी पटरी वालों ने शहर के मध्य में स्थित लाल चौक से होते हुए टीआरसी चौक-बटमालू केंद्र के आस पास अपनी दुकानें लगाई थीं.

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में लोगों की गतिविधि पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगी है लेकिन समूची घाटी में अब भी सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध है.

कानून व्यवस्था बनाए रखने और लोगों के अंदर सुरक्षा की भावना भरने के उद्देश्य से एहतियात के तौर पर संवेदनशील स्थानों और मुख्य मार्गों के पास अधिक तादाद में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है ताकि लोग निर्भीक होकर अपनी दैनिक गतिविधि कर सकें.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, कश्मीर में कर्फ्यू, Jammu Kashmir, Curfew In Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com