विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2014

शी और मोदी के बीच हुई शिष्टाचार बातचीत : विदेश मंत्रालय

शी और मोदी के बीच हुई शिष्टाचार बातचीत : विदेश मंत्रालय
फाइल फोटो
अहमदाबाद:

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भारत यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बुधवार को चीनी नेता की बैठक को विदेश मंत्रालय ने शिष्टाचार बातचीत बताते हुए कहा कि दोनों नेताओं के बीच शिखर स्तर की वार्ता गुरुवार को दिल्ली में होगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्यद अकबरूद्दीन ने कहा, 'यह अनौपचारिक मुलाकात (गेट टूगेदर) थी। कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई। उन्होंने (मोदी) उनका (शी) अतिथि के तौर पर स्वागत किया और उनके अहमदाबाद आने की सराहना की और धन्यबाद किया।'

उन्होंने कहा, 'यह शिष्टाचार चर्चा थी और औपचारिक बातचीत कल दिल्ली में होगी।' चीन के राष्ट्र अपनी पत्नी फेंग लियूयान के साथ तीन दिनों की भारत यात्रा पर आज अहमदाबाद पहुंचे और देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com