करोड़ों की चोरी मामले में फंसे आईपीएस धीरज सेतिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. धीरज सेतिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. बता दें कि सेतिया साल 2013 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. गुरुग्राम कोर्ट ने वारंट कल जारी किया है. उनकी चोरी से जुड़े एक मामले में तलाश चल रही है. इस मामले की जांच एसटीएफ कर रही है. इस मामले में दिल्ली पुलिस के एएसआई, बीजेपी नेता और गैंगस्टर विकास लगरपुरिया के गुर्गों समेत 12 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
कबाड़ी का भेष धर दिन में करता था रेकी, मौके लगते ही घर में कर देता था हाथ साफ; पुलिस के हत्थे चढ़ा
बता दें कि अगस्त में गुरुग्राम के सेक्टर 84 में एक बिल्डर के यहां करोड़ों की चोरी की वारदात हुई थी. तब सेतिया गुरुग्राम में डीसीपी साउथ थे और उनके पास डीसीपी क्राइम का भी चार्ज था. क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही थी. बाद में इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई.
12 घंटे के अंदर दो राजनीतिक हत्याओं से केरल में बवाल: अलपुझा में तनाव, धारा 144
जांच के दौरान पकड़े गए 2 डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने एक गैंगस्टर को बिल्डर के यहां पैसे और गहने रखे होने की जानकारी दी थी. चोरी किया गया पैसा 20 करोड़ से ऊपर था और बड़ी मात्रा में गहने थे. आरोप है कि इसमें से 3.5 करोड़ रुपये ,गहने और डायमंड धीरज सेतिया ने लिए थे. बाद में सेतिया ने 20 लाख रुपये रखकर बाकी पैसे लौटा दिए. इसके बाद सेतिया के खिलाफ कार्रवाई की गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं