विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2015

नोएडा अथॉरिटी ने दो मेट्रो परियोजनाओं को मंजूरी दी

नोएडा अथॉरिटी ने दो मेट्रो परियोजनाओं को मंजूरी दी
प्रतीकात्मक चित्र
नोएडा: नोएडा प्राधिकार बोर्ड ने इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र के लिए ताइवान इंडस्ट्रियल एसोसिएशन को 210 एकड़ भूमि आवंटित करने के साथ ही 6,710 करोड़ रुपये मूल्य की दो मेट्रो परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है।

नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अध्यक्ष रमा रमण ने कहा कि पहली मेट्रो परियोजना नोएडा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर चार पहुंचेगी। यह सेक्टर 122 और 123 से गुजरेगी। इसका आगे इकोटेक 12, सेक्टर 2,3,10,12 तक विस्तार होगा और यह नॉलेज पार्क 5 में समाप्त होगी।

दूसरी प्रस्तावित मेट्रो परियोजना ओखला पक्षी अभयारण्य से नोएडा सेक्टर 142 के बीच होगी। उन्होंने बताया कि दोनों परियोजनाओं की कुल लागत 6,710 करोड़ रुपये होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोएडा मेट्रो, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, नोएडा एक्सटेंशन, Noida Metro, Greater Noida West, Noida Extension