सरकार ने सोमवार को देश की मानवरहित युद्ध क्षमता को पुख्ता बनाने के लिए 'रोबोट सैनिक' विकसित करने की परियोजना से इनकार किया, हालांकि रिमोट चालित वाहन 'दक्ष' का विकास करने की बात स्वीकार की।
लोकसभा में सुरेश कलमाडी के प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षामंत्री एके एंटनी ने कहा, 'किसी भी देश में रोबोट सैनिकों का उपयोग नहीं किया जा रहा है।' यह पूछे जाने पर कि क्या रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) कठिन युद्ध क्षेत्र में मानवरहित युद्ध क्षमता को पुख्ता बनाने के लिए रोबोट सैनिक के विकास की परियोजना शुरू की है, रक्षा मंत्री ने कहा, 'जी, नहीं।'
उन्होंने कहा, 'डीआरडीओ ने रिमोट चालित वाहन (आरओवी) दक्ष का विकास किया है, जो बहुद्देश्यीय पेलोड के लिए एक स्वचालित मोबाइल प्लटफार्म है। यह एक विद्युत चालित अत्याधुनिक रोबोट है जिसे 500 मीटर तक सीधे रोबोट से संचालित किया जा सकता है।'
एंटनी ने कहा कि रिचार्ज करने से पूर्व तीन घंटे तक लगातार इसे उपयोग में लाया जा सकता है। यह सीढ़ियों पर चढ़ सकता है और आईईडी के संबंध में इसे प्रयोग में लाया जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं