विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2022

मूल कंपनी की देनदारी विलय के ही दिन देने की जरूरत नहीं : एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी लि. के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में विलय के बाद उसकी देनदारी बैंक को स्थानांतरित कर दी जाएगी. विलय (Merger) के पहले दिन ही उन बकायों के भुगतान की जरूरत नहीं पड़ेगी.

मूल कंपनी की देनदारी विलय के ही दिन देने की जरूरत नहीं : एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक को एचडीएफसी लि. की देनदारी विलय के पहले ही दिन भुगतान करने की जरूरत नहीं है. 
नई दिल्ली:

एचडीएफसी लि. के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में विलय के बाद उसकी देनदारी बैंक को स्थानांतरित कर दी जाएगी. विलय (Merger) के पहले दिन ही उन बकायों के भुगतान की जरूरत नहीं पड़ेगी. एचडीएफसी बैंक ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बही खाते के आकार के अनुसार निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक में उसकी मूल कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लि. (एचडीएफसी लि.) का विलय हो रहा है. एचडीएफसी बैंक ने कहा कि उसने एचडीएफसी लि. की देनदारी के भुगतान को लेकर कोष जुटाने की किसी भी योजना को मंजूरी नहीं दी है. बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘प्रस्तावित विलय योजना के तहत, एचडीएफसी लि. (HDFC Ltd.) की देनदारी बैंक को स्थानांतरित हो जाएगी. परिपक्व होने पर उस देनदारी की अदायगी बैंक करेगा.''

एचडीएफसी बैंक को एचडीएफसी लि. की देनदारी विलय के पहले ही दिन भुगतान करने की जरूरत नहीं है. अगर संयोगवश विलय के दिन ही किसी कर्ज की अदायगी की तारीख है, तो यह अलग बात है. निजी क्षेत्र के बैंक को एचडीएफसी लि. के स्वयं में मिलाने को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) समेत अन्य आवश्यक मंजूरियां मिल गई हैं. दोनों वित्तीय संस्थानों ने इस साल अप्रैल में विलय की घोषणा की थी.

एचडीएफसी बैंक ने मीडिया में आई रिपोर्ट के स्पष्टीकरण में यह बात कही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विलय के अमल में आने के बाद एचडीएफसी बैंक को एचडीएफसी लि. की देनदारी के भुगतान को लेकर 2,200 अरब रुपये जुटाने की जरूरत होगी.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
मूल कंपनी की देनदारी विलय के ही दिन देने की जरूरत नहीं : एचडीएफसी बैंक
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com