हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. चार बार के विधायक सुक्खू ने शपथ ग्रहण के बाद एनडीटीवी के साथ ख़ास बातचीत की. उन्होंने सीएम बनाए जाने के लिए कांग्रेस हाईकमान का आभार जताया तो बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. साथ ही सुक्खू ने हिमाचल कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर भी बेबाकी से अपनी बात रखी.
सुक्खू ने एनडीटीवी से कहा कि यह खुशी की बात है कि कांग्रेस पार्टी का आम कार्यकर्ता जिसका जीवन एनएसयूआई से शुरू हुआ, आज उसे प्रदेश की बागडोर सौंपी गई है. इसके लिए उन्होंने गांधी परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का आभार जताया.
सुक्खु ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती थी कि इनका दूल्हा कौन है, मेरी एडवाइज थी कि सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और कोई चेहरा घोषित नहीं करेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस एकजुट इसलिए है, क्योंकि यहां पर संगठन से जुड़े लोगों को आगे रखा गया है. 35-35 साल से जो लोग पार्टी का झंडा उठा रहे हैं, वो लोग जीतकर आए हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी बात को तोड़ मरोड़कर पेश किया जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विरासत को आगे लेकर जाएंगे. संगठन ही बड़ा होता है.
ये भी पढ़ें :
* सुखविंदर सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली, मुकेश अग्निहोत्री बने डिप्टी सीएम
* हिमाचल प्रदेश : सीएम पद की शपथ लेने से पहले सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लिया मां का आशीर्वाद
* दलाई लामा ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर दी बधाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं