विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2021

"यूपी में गठबंधन से इनकार नहीं" : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिया बड़ा संकेत

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की तैयारियां अभी से जारी हैं. इस क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने आज यूपी चुनाव में गठबंधन को लेकर बड़ा संकेत दिया है.

"यूपी में गठबंधन से इनकार नहीं" : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिया बड़ा संकेत
यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिया संकेत. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अपने तीन दिवसीय दौरे पर हैं. यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) को लेकर प्रियंका गांधी ने पूरी ताकत झोंक दी है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन बनाने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हम खुले विचारों वाले हैं. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि चुनाव के लिए अन्य दलों के साथ गठबंधन से इंकार नहीं किया जा सकता.

G-23 के नेताओं की हुई एंट्री, मानसून सत्र से पहले सोनिया गांधी ने संसदीय टीम का किया पुनर्गठन

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि अभी वह यह नहीं कह सकतीं कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी या फिर गठबंधन करेगी. हालांकि कोई भी गठबंधन पार्टी के हितों की कीमत पर नहीं होगा.

प्रियंका ने खुद के उत्तर प्रदेश के राजनीतिक फलक से अकसर गैरहाजिर रहने के विपक्ष के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह उत्तर प्रदेश में ‘राजनीतिक पर्यटक'' नहीं हैं और वह पिछले करीब डेढ़ साल से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं तथा पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लगातार संपर्क में हैं. अब वह उत्तर प्रदेश में ज्यादा समय देंगी.

उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बड़े-बड़े दावे कर सत्ता हथियाने वाली भाजपा की असलियत अब जनता के सामने पूरी तरह जाहिर हो गई है और कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की इन्हीं नाकामियों को जनता के सामने रखेगी.

UP: अयोध्या में BSP ब्राह्मण सम्मेलन करेगी, 15 साल पुराना समीकरण साधने निकलीं मायावती

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कल शनिवार को अनीता यादव से मिली थीं. अनीता यादव से ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान बदसलूकी की गई थी. दबंगों ने नामांकन के दौरान उनसे हाथापाई की थी और उनकी साड़ी खींच दी थी. अनीता यादव से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा था कि भाजपा के गुंडों को सजा मिलनी चाहिए. वो उत्तर प्रदेश ही नहीं देश की सभी महिलाओं के साथ खड़ी हैं. उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है. इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री यूपी में सरकार की तारीफ कर रहे हैं.

(भाषा इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com