विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2024

''राम और राष्ट्र पर कोई समझौता नहीं'' : कांग्रेस से निकाले जाने के बाद आचार्य कृष्णम का पहला बयान

आचार्य प्रमोद ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा, ''राम और राष्ट्र पर समझौता नहीं किया जा सकता है''.

''राम और राष्ट्र पर कोई समझौता नहीं'' : कांग्रेस से निकाले जाने के बाद आचार्य कृष्णम का पहला बयान
पिछले कुछ समय से आचार्य कृष्णम कांग्रेस नेतृत्व के कुछ फैसलों की आलोचना कर रहे थे.
नई दिल्ली:

आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस ने अपनी पार्टी से निकाल दिया है. आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस ने पार्टी के खिलाफ बयान देने के चलते निष्कासित कर दिया है. पार्टी द्वारा निष्कासित किए जाने के एक दिन बाद ही आचार्य प्रमोद ने एक ट्वीट करते हुए कांग्रेस पार्टी पर पलटवार किया है. 

आचार्य प्रमोद ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा, ''राम और राष्ट्र पर समझौता नहीं किया जा सकता है''.

बता दें कि आचार्य कृष्णम ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से लखनऊ की सीट पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह इसमें हार गाए थे. आचार्य कृष्णम ने हाल ही में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पीएम मोदी की सराहना की थी. हालांकि, साथ ही इस कार्यक्रम में कांग्रेस के शामिल न होने पर उन्होंने पार्टी की आलोचना भी की थी. 

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयान देने की शिकायतों को देखते हुए, कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है." 

बता दें कि हाल ही में आचार्य कृष्णम ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी और उन्हें 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में आमंत्रित किया था. 

पिछले कुछ समय से आचार्य कृष्णम कांग्रेस नेतृत्व के कुछ फैसलों की आलोचना कर रहे थे, जिसमें 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में भाग नहीं लेना भी शामिल है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने पार्टी विरोधी बयानबाजी करने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम को निष्कासित किया

यह भी पढ़ें : "मुस्लिम भाइयों को गुमराह किया जा रहा": केंद्र ने नागरिकता कानून का उद्देश्य स्पष्ट किया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com