विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2020

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 'दिल्ली में नहीं हुआ कम्युनिटी ट्रांसमिशन', केजरीवाल सरकार की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर उठाए सवाल: सूत्र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दिल्ली में कोरोनावायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा है. सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर भी सवाल उठाए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 'दिल्ली में नहीं हुआ कम्युनिटी ट्रांसमिशन', केजरीवाल सरकार की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर उठाए सवाल: सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र ने कम्युनिटी स्प्रेड के दावे को नकार दिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केंद्र ने कम्यूनिटी स्प्रेड के दावे को नकारा- सूत्र
कहा- एक्टिव केस सर्च को बेहतर करने की जरूरत
दिल्ली सरकार ने कही थी कम्यूनिटी स्प्रेड की बात
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दिल्ली में कोरोनावायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा है. सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर भी सवाल उठाए हैं. दिल्ली सरकार की ओर से मंगलवार को कहा गया था कि दिल्ली में कोरोनवायरस का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है और जितने भी मामले आ रहे हैं, उनमें से 50 फीसदी मामलों में संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चल रहा है.

सूत्रों के अुनसार, केंद्र का मानना है कि कई इलाकों के कंटेनमेंट ज़ोन्स में वायरस के एक्टिव मामलों को ढूंढ निकालने के लिए बेहतर रणनीति की जरूरत है क्योंकि जब सर्च सघन नहीं होगी तो फिर संक्रमण के सोर्स या कॉन्टैक्ट तक पहुंचने में परेशानी होगी और लगातार या रह-रहकर उस कंटेनमेंट ज़ोन से केस निकलते रहेंगे. 

केंद्र का कहना है कि कंटेनमेंट स्ट्रेटेजी के तहत वायरस के मामलों को ढूंढ निकालने के लिए डोर टू डोर अभियान को और दुरुस्त करने की जरूरत है. इस संबंध में धारावी को उदाहरण देते हुए कहा गया है कि यहां पहले 60-80 नए केस रोज़ आते थे और 10-12 मौतें होती थीं लेकिन पिछले 5 दिनों से 10-17 केस आ रहे हैं और एक भी मौत नहीं हुई है.

सरकार का कहना है कि 11 जिलों में से कुछ बेहतर हालत में भी हैं लेकिन कई जिलों में ये समस्या बनी हुई है. 11 में से 5 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 20% से भी ज़्यादा है.  केंद्र का कहना है कि नई दिल्ली और साउथ दिल्ली बेहतर हालत में है. केंद्र ने कहा है कि 'हम सहयोग कर रहे हैं और टेक्निकल मदद को भी तैयार हैं.'

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली में कोरोनावायरस का कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है और संक्रमण के जितने भी मामले आ रहे हैं, उनमें से 50 फीसदी मामलों में नहीं पता चल रहा कि मरीज को संक्रमण कहां से हुआ है. मनीष सिसोदिया की भी डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के साथ बैठक हुई थी, जिसके बाद उन्होंने बताया था कि केंद्र के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में अभी कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हो रहा. सिसोदिया ने यह भी कहा था दिल्ली में जिस तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, 31 जुलाई तक यहां 5.5 लाख केस हो जाएंगे.

वीडियो: खबरों की खबर- 'कम्यूनिटी स्प्रेड' स्टेज -3 आ गई है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com