विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2019

पटना : सीएम नीतीश कुमार ने अरुण जेटली के जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा का किया अनावरण

आपको बता दें कि बिहार में एनडीए सरकार के गठन और लालू -रबड़ी शासन के ख़ात्मे में पूर्व वित मंत्री अरुण जेटली की अहम भूमिका रही है.

पटना : सीएम नीतीश कुमार ने अरुण जेटली के जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा का किया अनावरण
नीतीश कुमार ने अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण किया
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया है. इस मौके पर अरुण जेटली का परिवार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे. आपको बता दें कि बिहार में एनडीए सरकार के गठन और लालू -रबड़ी शासन के ख़ात्मे में पूर्व वित मंत्री अरुण जेटली की अहम भूमिका रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि उनकी आदमक़द प्रतिमा पटना में लगाई जाएगी इसके अलावा उनका जन्मदिवस राजकीय समारोह के रूप में मनाया जायेगा.  
 

जेटली के निधन के बाद पटना में एनडीए की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा में नीतीश कुमार ने बिहार में एनडीए सरकार के गठन में उनकी भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि उनके साथ उनका एक विशेष सम्बंध रहा है ख़ासकर जब बिहार के भाजपा के प्रभारी बने और विधानसभा के दो चुनाव हुए उसमें उनकी भूमिका कोई नहीं भुला नहीं सकता. नीतीश ने विपरीत परिस्थिति में हालात को संभालने में अरुण जेटली की तुलना प्रख्यात समाजवादी मधु दंडवते से की थी. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: