जातिगत गणना के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों पर हमला बोला है. उन्होंने पटना में पत्रकारों से कहा कि आज जो लोग इसका क्रेडिट ले रहे हैं क्या ये लोग उस समय थे जब हमने सबसे पहले इसकी बात की थी. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि आज जो बातें हो रही हैं औऱ जिस तरह की बातें की जा रही हैं, इससे बढ़के कोई फालतू चीज नहीं है. आप भूल गए ये कब हुआ था. आप जानते हैं कि हम इसे लेकर हर जगह ये बात करते थे. हमने पीएम से भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि अभी तक कुछ नहीं करेंगे. बाद में देखेंगे. हमने सबको बुलाया ये तो हमने ना किया है. और क्या होना चाहिए ये आप अच्छी तरह नहीं जानते हैं. कितने लोग किस काम को करेंगे ये सब मेरा किया हुआ. कोई यूं ही अपना क्रेडिट झूठ में ही लेते रहता है. जितना भर्ती किया है ये तो हमारा ही ना किया हुआ था. खास बात ये है कि नीतीश कुमार ने बगैर किसी का नाम लिए ही एक साथ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला बोला है.
पत्रकारों द्वारा ये पूछे जाने पर कि तेजस्वी यादव ने सरकार से अलग होने के बाद दावा किया है कि नीतीश कुमार ने जितना का 17 साल में नहीं किया था उतना काम उन्होंने 17 महीने में कर दिया है, नीतीश कुमार ने कहा कि ये सब फालतू की बातें हैं.
राहुल गांधी ने किया था दावा
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के सहयोगियों के दबाव में जाति सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया, जिसके बाद वह खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे थे. राहुल ने पूर्णिया जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए जदयू अध्यक्ष को आडे हाथों लिया.राहुल गांधी ने कहा था कि आपको (लोगों को) यह समझने की जरूरत है कि कांग्रेस और राजद (महागठबंधन के सबसे बड़े घटक) द्वारा जाति सर्वेक्षण सुनिश्चित करने के बाद नीतीश कुमार खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे थे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें बाहर निकलने का रास्ता दे दिया.
तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार पर साधा था निशाना
बता दें कि तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाकर नई सरकार बनाने के बाद किया था कि हम फिलहाल किसी पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. लेकिन ये तो सच है कि बीते कुछ महीनों में ही आरजेडी ने सरकार में रहते हुए जा काम किया है वो बीजेपी और नीतीश कुमार नहीं सोच पाएंगे. उन्होंने दावा किया था नीतीश कुमार ने जो काम 17 साल में नहीं किया वो हमने महज 17 महीने के सरकार में करके दिखाया है.
तेजस्वी यादव ने उस दौरान कहा था कि मैं एक बात स्पष्ट रूप से कह दूं अभी खेल शुरू हुआ है, अभी खेल बाकी है.मैं जो कहता हूं वह करता हूं. आप लिखकर ले लीजिए JDU पार्टी 2024 में ही खत्म हो जाएगी. गौरतलब है कि साल 2022 में नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन से अलग हो गए थे और उन्होंने राजद, कांग्रेस और वामदलों के साथ मिलकर सरकार बनाया था. अब एक बार फिर उनकी पार्टी एनडीए में शामिल हो गयी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं