विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2013

संघ ने आडवाणी को मनाने के लिए गडकरी को भेजा

संघ ने आडवाणी को मनाने के लिए गडकरी को भेजा
नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की तैयारी के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नितिन गडकरी को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मनाने के लिए भेजा।

पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गडकरी ने आडवाणी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें मोदी के नाम तथा 17 सितंबर से पहले पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाने पर मनाने का प्रयास किया।

खबर है कि आडवाणी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज और मुरली मनोहर जोशी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का विरोध किया है।

आडवाणी से मुलकात के बाद गडकरी नागपुर रवाना हो गए। माना रहा है कि वह नागपुर में संघ नेतृत्व को आडवाणी के साथ हुई मुलाकात के नतीजे के बारे में अवगत कराएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com