विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2015

नितिन गडकरी बोले, आरटीओ वाले चंबल के डकैतों से ज्यादा लूटते हैं

नितिन गडकरी बोले, आरटीओ वाले चंबल के डकैतों से ज्यादा लूटते हैं
नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) को आड़े हाथ लेते हुए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें देश में सबसे भ्रष्ट करार दिया और कहा कि वे चंबल के डकैतों से ज्यादा लूटते हैं।

आरटीओ दफ्तरों में भ्रष्टाचार
आरटीओ दफ्तरों में पसरे भ्रष्टाचार पर अपना नाराजगी जाहिर करते हुए गडकरी ने कहा, आरटीओ देश में सबसे भ्रष्ट इकाई है। उन्होंने लूट में चंबल के बीहड़ों में लूटपाट करने वाले डकैतों को भी पीछे छोड़ दिया है। नए मोटर कानून के क्रियान्वयन में देरी से नाराज गडकरी ने कहा कि भूतल परिवहन और सुरक्षा विधेयक लागू होने पर पूरा क्षेत्र सुधर जाएगा।

नए विधेयक के खिलाफ है कुछ स्वार्थी लोग
उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि परिवहन क्षेत्र में पारदर्शिता और कंप्यूटरीकरण के विरोधी कुछ निहित स्वार्थ वाले लोग नये विधेयक के खिलाफ हैं और मुझे यह कहते हुए पीड़ा हो रही है कि आरटीओ अधिकारियों ने राज्यों में मंत्रियों को विधेयक का विरोध करने के लिए उकसाया है।

भारत की तरह लाइसेंस कहीं नहीं मिलते
गडकरी ने कहा, मुझे अपराधबोध लगता है। भारत की तरह आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस और कहीं नहीं हासिल किए जा सकते। इनमें से 30 प्रतिशत फर्जी लाइसेंस होते हैं। उन्होंने कहा कि अब राज्य साथ में हैं और नया कानून लागू होने पर इलेक्ट्रॉनिक ड्राइविंग लाइसेंसों, ऑनलाइन परमिटों तथा अन्य सुधारों से परिवहन क्षेत्र बदल जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com