विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2019

अर्थव्यवस्था पर नितिन गडकरी का बयान- पैसों की कमी से गुजर रहा भारत, जल्द से जल्द लेने होंगे फैसले

भारत मंदी के दौर से गुजर रहा है. विपक्ष मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर रहा है. सरकार मंदी की बात तो स्वीकार कर रही है लेकिन विपक्ष के आरोपों को नकार रही है.

अर्थव्यवस्था पर नितिन गडकरी का बयान- पैसों की कमी से गुजर रहा भारत, जल्द से जल्द लेने होंगे फैसले
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकार किया है कि देश में नकदी की कमी है. (फाइल फोटो)
नागपुर:

भारत मंदी के दौर से गुजर रहा है. विपक्ष मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर रहा है. सरकार मंदी की बात तो स्वीकार कर रही है लेकिन विपक्ष के आरोपों को नकार रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने नागपुर में अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है और देश में इस समय नकदी की कमी है. इसके लिए जल्द से जल्द फैसले लेने होंगे.

नितिन गडकरी ने कहा, 'मैनें कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को अपने घर पर बुलाया था और उनसे कहा कि कुछ मामले करीब 89 हजार करोड़ रुपए के हैं. मैं आपको ये नहीं बताऊंगा कि आपको क्या करना है, मैं आपको बस इतना बताऊंगा कि देश की अर्थव्यवस्था चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है. बाजार में नकदी की कमी है और हमें जल्द से जल्द फैसले लेने होंगे.'

CAA के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन पर आया गृह मंत्री अमित शाह का बयान- 'कुछ भी हो इस कानून को...'

नितिन गडकरी का यह बयान उस समय आया है जब विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर अर्थव्यवस्था को तबाह करने का आरोप लगा रही हैं. कांग्रेस लगातार अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, गिरती जीडीपी, महंगाई, एनआरसी और हाल ही में संशोधित हुए नागरिकता कानून को लेकर भी मोदी सरकार पर हमलावर है. हाल ही में 'ऐसोचैम' की वार्षिक बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत तेजी से 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. यह मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं. सरकार का दावा है कि 2025 तक भारत 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला देश बन जाएगा.

VIDEO: सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया जाना चाहिए - गडकरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कोल्‍डप्‍ले टिकट विवाद को लेकर BookMyShow का आया बयान, जानिए क्‍या कहा?
अर्थव्यवस्था पर नितिन गडकरी का बयान- पैसों की कमी से गुजर रहा भारत, जल्द से जल्द लेने होंगे फैसले
दुखद संयोग! एक ही पार्टी के 3 नेताओं के बेटों की असमय मौत, रोड एक्सीडेंट ही थी वजह
Next Article
दुखद संयोग! एक ही पार्टी के 3 नेताओं के बेटों की असमय मौत, रोड एक्सीडेंट ही थी वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com