विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2014

नीडो की मौत का मामला : सुषमा ने कहा, चपटी नाक वाले भी हिन्दुस्तानी हैं

नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानियाम की हत्या का मुद्दा आज लोकसभा में गूंजा। भाजपा नेता और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने यह मुद्दा उठाया।

उन्होंने सरकार से पूर्वोत्तर के छात्रों की हिफाजत का मामला उठाते हुए इन छात्रों के लिए ज्यादा हॉस्टल बनाने की मांग की। सुषमा स्वराज ने पूर्वोत्तर के छात्रों के बारे में कहा कि चपटी नाक वाले भी तीखी नाक वालों की तरह ही हिन्दुस्तानी हैं। पूर्वोत्तर के छात्रों की असुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि दिल्ली के लोगों को भारत की विविधता को समझना होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुणाचल के छात्र की मौत, नीडो तानियाम, सुषमा स्वराज, संसद सत्र, संसद का आखिरी सत्र, दिल्ली में पूर्वोत्तर के छात्र की हत्या, Arunachal Student's Death, Nido Taniam, Sushma Swaraj, Parliament Session
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com