विज्ञापन

3 बेडरूम वाला मकान... आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल के 2 और ठिकानों का खुलासा, खेत में भी छिपा रखा था बारूद

दिल्ली ब्लास्ट की जांच कर रही एनआईए ने फरीदाबाद में अल फलाह यूनिवर्सिटी के आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल शकील के दो और ठिकानों का खुलासा किया है. उसने खेतों के पास विस्फोटक छिपाकर रखा था.

3 बेडरूम वाला मकान... आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल के 2 और ठिकानों का खुलासा, खेत में भी छिपा रखा था बारूद
नई दिल्ली:

फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी के आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल के 2 और ठिकानों का खुलासा हुआ है. उसने पूर्व सरपंच से तीन बेडरूम वाला मकान किराये पर ले रखा था. उसने कश्मीरी फल रखने के नाम पर ये कमरा लिया था. वो डॉक्टर शाहीन के साथ आया था. यह भी खुलासा हुआ है कि उसने कुछ वक्त तक यूनिवर्सिटी से महज 4 किलोमीटर दूर खेत में विस्फोटक पदार्थ छिपा रखा था. दिल्ली ब्लास्ट के आतंकी मॉड्यूल की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने ये 2 बड़े खुलासे किए हैं. जानकारी के मुताबिक, अल फलाह यूनिवर्सिटी के गिरफ्तार सर्जन डॉ. मुजम्मिल शकील ने हरियाणा में फरीदाबाद फतेहपुर तगा और धौज में ही नहीं, बल्कि खोरी जमालपुर गांव में भी एक ठिकाना किराये पर ले रखा था.

फलों के व्यापार का बहाना बनाया

उसने पूर्व सरपंच जुम्मा का 3 बेडरूम, किचन, हॉल वाला मकान यह कहकर किराये पर यह कहकर लिया था कि कश्मीरी फलों का व्यापार करेंगे. इस मकान में मुजम्मिल कई बार डॉ. शाहीन सईद के साथ आया. दूसरा खुलासा अमोनियम नाइट्रेट को लेकर है. जांच में पता चला है कि आतंकी मॉड्यूल ने फतेहपुरा तगा और धौज में विस्फोटक बनाने का सामान छिपाने से पहले इसे यूनिवर्सिटी के पास ही स्टोर करके रखा था.

खेतों में 12 दिन रखा था विस्फोटक

करीब 2540 किलो विस्फोटक अल फलाह यूनिवर्सिटी से सटे खेतों में बने एक कमरे में करीब 12 दिन रखा रहा था. इसके बाद चोरी होने या किसी को पता चलने के डर से गांव फतहेपुर तगा में इमाम इश्तियाक के पुराने घर में शिफ्ट कर दिया था. यही तैयार विस्फोटक दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल किया गया. सोमवार की रात को NIA डॉ. मुजम्मिल ​​​​​​को यहां पर नि‌शानदेही के लिए लेकर आई. जहां पर गांव के पूर्व सरपंच जुम्मा ने उसको देखकर उसकी पहचान की.

ये भी पढ़ें : शिकंजे में दिल्ली ब्लास्ट का पनाहगार, अब तक गिरफ्तार 7 आतंकियों की पूरी क्राइम कुंडली

8 हजार रुपये में मकान किराये पर लिया था

पूर्व सरपंच ने 8 हजार रुपये में मकान किराये पर इसे लिया था. NIA की जांच में पता चला है कि डॉ. मुजम्मिल शकील ने अप्रैल से लेकर जुलाई 2025 तक अल-फलाह यूनिवर्सिटी से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर यह मकान लिया था. ये मकान गांव खोरी जमालपुर के पूर्व सरपंच जुम्मा का है. जुम्मा की रोड पर प्लास्टिक रॉ मटेरियल की फैक्ट्री है. इसी के ऊपर ये कमरे बने हुए हैं. फल का व्यापार करने की बात कही जुम्मा ने बताया कि डॉ. मुजम्मिल शकील ने उनसे कहा था कि वह कश्मीरी फलों का कारोबार यहां पर करना चाहता है. इसके लिए उनको ज्यादा जगह की जरूरत है. कश्मीर के फल मंगाकर वो यहां के बाजार में सप्लाई करेगा, लेकिन लगभग ढाई महीने बाद उसने कमरा यह कह कर खाली कर दिया कि यहां पर गर्मी ज्यादा है.

इलाज के दौरान भरोसा जीता

भतीजे के इलाज के दौरान मुजम्मिल और उमर से मिले​​ ​​​जुम्मा ने NIA को बताया कि वह मुजम्मिल को पहले से नहीं जानते थे. उसके भतीजे की कैंसर के चलते तबीयत खराब थी, जिसको लेकर वह अल-फलाह अस्पताल में गए थे. अस्पताल में उनकी मुलाकात डॉ. मुजम्मिल से हुई थी. अस्पताल में ही उनकी मुलाकात डॉ. उमर नबी से हुई थी. इलाज के दौरान ज्यादा संपर्क मुजम्मिल से रहा था. इसके बाद दोनों की जान-पहचान अच्छी हो गई. जुलाई के महीने में उनके भतीजे की मौत हो गई। जुम्मा ने ये भी बताया कि मुजम्मिल कई बार उनके ऑफिस पर भी आया था.

डॉ. शाहीन के साथ जाता था कमरे पर जुम्मा ने बताया कि जब मुजम्मिल ने किराए पर मकान लिया, तब उसके साथ एक महिला भी आई थी. महिला को उसने अपने परिवार की सदस्य बताया था. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि वह महिला कोई और नहीं बल्कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी की डॉ. शाहीन सईद थी. जांच में पता चला कि वह किराए पर मकान लेने के बाद शाहीन के साथ कई बार यहां पर आया था.

करीब 3 महीने बाद मकान खाली किया जुम्मा ने बताया कि करीब 3 महीने बाद मुजम्मिल ने उनके मकान को खाली कर दिया. जब उनके मकान को खाली किया गया तो 15 दिन ऊपर हो चुके थे। उन्होंने इसका किराया उनसे नहीं लिया, क्योंकि वह डॉक्टर थे. जब कमरा खाली कर गया तो वह कमरे में रखा गद्दा, कूलर और चादर भी अपने साथ ले गया. जुम्मा के मुताबिक जांच अधिकारी कई घंटे उनके पास रुके और पूछताछ के बाद वहां से चले गए.

ये भी पढ़ें - आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल था लेडी सर्जन शाहीन के प्‍यार में पागल, तीसरी शादी की, लुटा दी 25 लाख की दौलत

यूनिवर्सिटी के चारों ओर खेत

अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चारों तरफ खेत हैं. खेतों पर बने कमरे में विस्फोटक रखा रहा. यूनिवर्सिटी की मस्जिद के पास गांव तगा के रहने वाले किसान बदरू की जमीन है. मुजम्मिल ने अमोनियम नाइट्रेट के कट्‌टों को यहीं पर लाकर रखा था. डॉ. मुजम्मिल की गाड़ी से शाम के समय कट्‌टों को यहां पर उतारा गया था.किसान बदरू के खेत मस्जिद के पास हैं. बदरू नमाज पढ़ने मस्जिद में आता था. यहीं पर डॉ. मुजम्मिल ने उससे संपर्क बना लिया और अमोनियम नाइट्रेट के कट्‌टों को कुछ दिन रखने के लिए राजी कर लिया. इस जगह को मुहैया कराने में इमाम इश्तियाक ने मदद की थी.

करीब 12 दिन तक रखे रहे बोरे

जांच में पता चला है कि बदरू के खेत में बने कमरे (कोठड़े) में करीब 12 दिन तक अमोनियम नाइट्रेट के कट्‌टों समेत दूसरा सामान रखा रहा. बदरू ने ज्यादा दिन होने के बाद मुजम्मिल को कहा कि सामान चोरी होने का डर है, इसलिए अपना सामान यहां से हटा लीजिए. इसके बाद मुजम्मिल ने पूरे सामान को गांव फतेहपुर तगा में इमाम इश्तियाक के घर के कमरे में शिफ्ट कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com