विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2023

एअर इंडिया विमान के यात्रियों को धमकी देने पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू के खिलाफ FIR दर्ज

गुरपतवंत सिंह पन्नू 2019 से एनआईए की नजर में है, जब आतंकवाद रोधी एजेंसी ने उसके खिलाफ पहली बार मामला दर्ज किया था. सितंबर में एनआईए ने अमृतसर और चंडीगढ़ में पन्नू के हिस्से का घर और उसकी जमीन जब्त कर ली थी. 

एअर इंडिया विमान के यात्रियों को धमकी देने पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू के खिलाफ FIR दर्ज
पन्‍नू को पिछले साल 29 नवंबर को भगोड़ा घोषित किया गया था. (फाइल)
नई दिल्ली :

एअर इंडिया (Air India) के विमानों से यात्रा करने वाले लोगों को धमकाने और 19 नवंबर से एअरलाइन की उड़ानों का परिचालन बंद करने की धमकी देने के मामले में घोषित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency) ने सोमवार को यह जानकारी दी. एनआईए ने बताया कि यह मामला भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज किया गया है. 

पन्नू ने चार नवंबर को जारी किए गए वीडियो संदेशों में सिखों से कहा था कि वे 19 नवंबर और इसके बाद एअर इंडिया के विमानों से यात्रा न करें. 

पन्‍नू ने विभिन्‍न मंचों पर जारी किए थे वीडियो संदेश 

गैरकानूनी संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस' (एसएफजे) से संबंध रखने वाले पन्नू ने विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर वीडियो संदेश जारी किए. इसके बाद हाई अलर्ट जारी किया गया और कनाडा, भारत तथा उन अन्य देशों में सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी, जहां एअर इंडिया अपने विमानों का परिचालन करती है. 

एनआईए ने 2019 में पहली बार दर्ज किया था मामला 

पन्नू 2019 से एनआईए की नजर में है, जब आतंकवाद रोधी एजेंसी ने उसके खिलाफ पहली बार मामला दर्ज किया था. सितंबर में एनआईए ने पंजाब के अमृतसर और चंडीगढ़ में पन्नू के हिस्से का घर और उसकी जमीन जब्त कर ली थी. 

पिछले साल पन्‍नू को भगोड़ा घोषित किया गया था 

एनआईए की विशेष अदालत ने पन्नू के खिलाफ तीन फरवरी 2021 को गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे और उसे पिछले साल 29 नवंबर को भगोड़ा घोषित किया गया था. 

ये भी पढ़ें :

* कनाडा के खालिस्तानी आतंकी ने दी एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी, सिखों को दी ये सलाह
* "भयभीत हैं हिंदू कनाडाई": भारत-कनाडा विवाद के बीच बोले जस्टिन ट्रूडो की पार्टी के सांसद
* NIA की खालिस्तानी आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी, 19 भगोड़ों की संपत्ति होगी जब्त

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: