सलविंदर सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली/पठानकोट:
पठानकोट हमले के सिलसिले में एनआईए के गुरदासपुर और अमृतसर में छह ठिकानों पर छापे पड़े हैं। खास बात है कि यह छह ठिकाने गुरदासपुर के एसपी रहे सलविंदर सिंह और उनके दो साथियों से जुड़े हुए हैं। दो दिन तक सलविंदर सिंह का दिल्ली में लाई डिटेक्टर टेस्ट हुआ। सलविंदर सिंह और उनके दो साथियों राजेश वर्मा और रसोइये मदन गोपाल को 31 दिसंबर की रात आतंकियों ने अगवा किया था।
गौरतलब है कि पठानकोट में हमला करने वाले आतंकियों ने सलविंदर और उसके दो साथियों को अगवा कर लिया था। आतंकवादियों ने सलविंदर को बिना कोई नुकसान पहुंचाए ही छोड़ दिया था, इसीलिए सलविंदर की भूमिका सवालों के घेरे में है।
गौरतलब है कि पठानकोट में हमला करने वाले आतंकियों ने सलविंदर और उसके दो साथियों को अगवा कर लिया था। आतंकवादियों ने सलविंदर को बिना कोई नुकसान पहुंचाए ही छोड़ दिया था, इसीलिए सलविंदर की भूमिका सवालों के घेरे में है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पठानकोट हमला, सलविंदर सिंह, पंजाब पुलिस, एनआईए, Pathankot Attack, NIA Raids, Punjab Police, NIA, Salvinder Singh