New Delhi:
इंडियन मुजाहिदीन द्वारा भेजे गए इस मेल के जरिए अहमदाबाद में धमाके की धमकी दी गई है। ये मेल छोटू मियां के नाम से आया है। इस मेल के बाद अहमदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा बंदोबस्त पर गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि हर हमले को रोकना मुश्किल है। गृहमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने बहुत ही गैरसंजीदा रुख दिखाया है। इनसे हम ऐसे आरोपों की उम्मीद नहीं कर सकते। बुधवार को दिल्ली में हुए धमाकों की जांच में भले ही ढिलाई हो लेकिन चिदंबरम के बयान में कोई ढिलाई नहीं दिखी। उन्होंने सबको आड़े हाथों लिया विपक्ष के नेताओं को, दिल्ली के उप राज्यपाल तेजेंद्र खन्ना को और मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को भी। उनके पास सबके लिए नसीहत दिखी। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गृहमंत्री और कानून मंत्री को खासतौर से निर्देश दिया है कि वे सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से राय मशविरा कर सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा सुनिश्चित करें। इस बारे में एनडीटीवी से अपनी खास बातचीत में कानून मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जल्द ही अपनी जरूरतें भेजने वाला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं