विज्ञापन
This Article is From May 01, 2015

Redink अवॉर्ड्स में लहराया NDTV का परचम, बटोरे कई अवॉर्ड्स

मुंबई: एनडीटीवी ग्रुप के एग्जक्यूटिव को-चेयरमैन डॉ. प्रणॉय रॉय को पत्रकारिता और विशेषकर टीवी पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया है। डॉ. रॉय को मुंबई के जमशेद भाबा ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

द रेडइंक अवॉर्ड में पहली बार 'जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर' अवॉर्ड की घोषणा की गई तो यह अवॉर्ड भी एनडीटीवी के पत्रकार श्रनिवासन जैन की झोली में आया। एनडीटीवी की ही सुप्रीता दास को बेस्ट टीवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के अवॉर्ड से नवाजा गया।

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजे गए डॉ. रॉय ने सबसे पहले 1988 में अपनी पत्नी और पत्रकार राधिका रॉय के साथ टीवी न्यूज प्रोडक्शन कंपनी बनाई थी, जिसका नाम 'नई दिल्ली टेलीविजन' रखा गया और आज इसे 'NDTV' के नाम से जाना जाता है। बाद में डॉ. रॉय ने 'द न्यूज टुनाइट' और 'द वर्ल्ड दिस वीक' जैसे बेहतरीन न्यूज कार्यक्रमों से टीवी पर खबरों की दुनिया ही बदल दी।

2003 में डॉ. रॉय ने अंग्रेजी न्यूज चैनल 'NDTV 24X7' और हिन्दी खबरिया चैनल 'NDTV इंडिया' की नींव रखी। एनडीटीवी ने अपनी अच्छी, नैतिक और बिना किसी तामझाम की कवरेज से टीवी न्यूज की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनडीटीवी, डॉ प्रणॉय रॉय, पत्रकारिता, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, जमशेद भाबा ऑडिटोरियम, NDTV, Prannoy Roy, RedInk Award, Lifetime Achievement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com