विज्ञापन

गरीबी हटाओ, गरीबी हटाओ, कांग्रेस के नेता बोलते रहे... BSNL का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया वार

PM Modi in NDTV World Summit: पीएम ने BSNL का जिक्र करते हुए कहा, " बीते दिनों इस बात की चर्चा रही कि बीएसएनएल ने अपना मेड इन इंडिया 4 जी टैग लॉन्च किया है. वाकई यह देश की बहुत बड़ी संस्था है."

गरीबी हटाओ, गरीबी हटाओ, कांग्रेस के नेता बोलते रहे... BSNL का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया वार
  • पीएम मोदी ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में भारत की आर्थिक प्रगति और वैश्विक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की
  • पीएम मोदी ने पिछले 11 वर्षों में गरीबों की संख्या कम होने की बात कही
  • पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने बीएसएनएल को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

PM Modi in NDTV World Summit: नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम् में चल रहे एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए. पीएम मोदी ने एनडीटीवी के मंच से भारत के ग्रोथ, भारत के आत्मविश्वास और दुनिया में भारत की स्थिति पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने गरीबी को लेकर कांग्रेस पर वार किया. उन्होंने कहा, "सब सरकारी नीतियों के मूल में सरकारीकरण के बजाए लोकतांत्रीकरण होता है, तो देशवासियों का सिर ऊंचा होता रहता है, कांग्रेस कहती रह गई गरीबी हटाओ."

'पिछले 11 सालों में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला'

पीएम ने कहा, "इस परिवार के भाषण सुन लीजिए. लाल किले पर कोई भी नेता ऐसा नहीं हैं, जिन्होंने गरीबी हटाने की बात नहीं की. लेकिन गरीबी कम नहीं हुई. पिछले 11 सालों में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला है. इसलिए देश का भरोसा हम पर है."

आज का भारत 'अनस्टॉपेबल'

पीएम ने कहा, "आज भारत अनस्टॉपेबल है. अब भारत में गरीबों के लिए वंचितों की सेवा के लिए समर्पति सरकार है. हम पिछड़ों को प्राथमिकता देते हैं, उनका जीवन बेहतर बनाने के लिए पूरी संवदेनशीलता से काम करते हैं. बड़ी-बड़ी चर्चाओं में इस ओर ध्यान नहीं जाता है."

'कांग्रेस ने बीएसएनल को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी'

पीएम ने BSNL का जिक्र करते हुए कहा, " बीते दिनों इस बात की चर्चा रही कि बीएसएनएल ने अपना मेड इन इंडिया 4 जी टैग लॉन्च किया है. वाकई यह देश की बहुत बड़ी संस्था है. आज हम गर्व से कह सकते हैं कि भारत दुनिया के टॉप 5 देशों में शामिल है, जिनके पास अपने देश में तैयार 4 जी स्टैग हैं. हिंदुस्तान ने 2 जी, 2 जी सुना है, मैं 4 जी की बात करता हूं, तो जरा देर लगती है. कांग्रेस ने सरकारी कंपनी बीएसएनल को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, आज बीएसएनल नए एचीवमेंट हासिल कर रही है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com