विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2025

NDTV संवाददाता अनुराग द्वारी को रामनाथ गोयनका अवार्ड, नर्सिंग स्कैम खुलासे के लिए मिला सम्मान

रामनाथ गोयनका अवार्ड भारत में पत्रकारिता का प्रतिष्ठित पुरस्कार है. इस बार एनडीटीवी के संवाददाता अनुराग द्वारी को खोजी पत्रकारिता के लिए यह अवार्ड मिला है.

NDTV संवाददाता अनुराग द्वारी को रामनाथ गोयनका अवार्ड, नर्सिंग स्कैम खुलासे के लिए मिला सम्मान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से रामनाथ गोयनका अवार्ड प्राप्त करते एनडीटीवी के संवाददाता अनुराग द्वारी.

NDTV के संवाददाता अनुराग द्वारी (Anurag Dwary) को पत्रकारिता का प्रतिष्ठित पुरस्कार रामनाथ गोयनका अवार्ड मिला है. उन्हें यह पुरस्कार खोजी पत्रकारिता के लिए मिला है. अनुराग द्वारी ने मध्यप्रदेश के नर्सिंग स्कैम को खुलासा किया था. जिसके लिए उन्हें बुधवार को रामनाथ गोयनका अवार्ड दिया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अनुराग द्वारी को यह अवार्ड दिया.  अनुराग द्वारी लंबे समय से एनडीटीवी के साथ जुड़े हैं. पहले भी उनकी कई खबरें राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आई थी. अनुराग द्वारी इस समय एनडीटीवी में रेसिडेंट एडिटर हैं. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ से जुड़ी उनकी खोजी खबरें चर्चा में केंद्र में रहती है.  

Latest and Breaking News on NDTV

अनुराग द्वारी ने अक्टूबर 2023 में मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज पर एक खोजी रिपोर्ट की थी. दरअसल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नर्सिंग कॉलेज मात्र 3 कमरों में चल रहा था. यहां पढ़ाने के लिए न फैकल्टी थे और ना ही छात्राओं को ट्रेनिंग तक मिल पा रहा था. अनुराग द्वारी ने इस नर्सिंग कॉलेज की खोजी रिपोर्ट की.

पढ़ें- अनुराग द्वारी की वो रिपोर्ट जिसके लिए उन्हें मिला रामनाथ गोयनका अवार्ड-  MP में 3 कमरों में चल रहा था नर्सिंग कॉलेज, न फैकल्टी और न ट्रेनिंग; 3 साल से नहीं हुआ एग्जाम

एनडीटीवी की लगातार जांच के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने नर्सिंग कॉलेज घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है, जिससे लगभग 1.25 लाख छात्र प्रभावित हुए हैं.

NDTV की जांच में मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों के कामकाज में घोर अनियमितताएं पाई गईं. स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारी ऐसे नर्सिंग कॉलेज चलाते पाए गए, जिनका कोई कैंपस भी नहीं था. कुछ "कॉलेज" तो चंद कमरों में चलते पाए गए थे. चौंकाने वाले खुलासे के बाद राज्य नर्सिंग काउंसिल ने 19 कॉलेजों की संबद्धता रद्द कर दी. हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने 2020-21 में पंजीकृत 670 कॉलेजों के कामकाज की जांच हुई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com