इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. विषय से अवगत लोगों ने शनिवार को यह जानकारी दी. माना जा रहा है कि नयी दिल्ली द्वारा आपत्ति जताये जाने के बाद, सुबियांतो के भारत दौरा संपन्न करने के तुरंत बाद पाकिस्तान की यात्रा करने की संभावना नहीं है.
लॉस एंजेलिस में आग से 11 लोगों की मौत
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग पर अभी तक भी काबू नहीं पाया गया है और इसमें 11 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 150 अरब डॉलर की संपत्ति का नुकसान हो गया है. ऐसे में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना इटली दौरा रद्द कर दिया है.
केरल में नाबालिग से दुष्कर्म के सात और आरोपी गिरफ्तार
केरल में एक दलित लड़की से विभिन्न स्थानों पर कथित रूप से दुष्कर्म करने के मामले में शनिवार को सात और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पीड़िता एक एथलीट है. पुलिस ने बताया कि अबतक इस मामले में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
गणतंत्र दिवस से पहले डोडा में सुरक्षा बलों ने बढ़ाई सतर्कता
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आगामी गणतंत्र दिवस और ऊंचाई वाले इलाकों में आतंकवादियों के दो समूहों की मौजूदगी की सूचना के मद्देनजर सुरक्षा बल ‘पूरी सतर्कता’बरत रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में नर्मदा चौक पर 'मां नर्मदा' प्रतिमा का अनावरण और सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया.
#WATCH | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav unveiled 'Maa Narmada' statue and inaugurated beautification work at Narmada Chowk in Indore (11/01) pic.twitter.com/NtDEINxBtx
— ANI (@ANI) January 11, 2025
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. विषय से अवगत लोगों ने शनिवार को यह जानकारी दी.