ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित रॉयटर्स इंस्टीट्यूट ने लगातार तीसरे साल NDTV 24x7 को भारत का सर्वाधिक देखा जाने वाला समाचार चैनल और ndtv.com को भारत की सबसे लोकप्रिय समाचार वेबसाइट घोषित किया है.
यह लगातार तीसरा अवसर है, जब NDTV ने रॉयटर्स इंस्टीट्यूट रिपोर्ट की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है.
इंस्टीट्यूट की डिजिटल न्यूज़ रिपोर्ट, 2023 के अनुसार, टेलीविज़न, रेडियो और प्रिंट मीडिया में कुल मिलाकर होने वाले साप्ताहिक उपयोग में NDTV की 33 प्रतिशत हिस्सेदारी है. समूह की डिजिटल शाखा ndtv.com 28 प्रतिशत साप्ताहिक उपयोग के साथ सूची में शीर्ष पर रही.
रिपोर्ट में कहा गया है कि NDTV को ध्रुवीकृत भारतीय टीवी समाचारजगत में स्वतंत्र आवाज़ माना जाता है और इसी के चलते यह भारत के शीर्ष 10 विश्वसनीय समाचार ब्रांडों में से एक बना हुआ है.
सबसे तेज़ और सबसे विश्वसनीय समाचार कवरेज के लिए हम पर निर्भर करने और हम पर भरोसा करने के लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं