नई दिल्ली:
एनडीटीवी ग्रीनेथॉन−थ्री को सोमवार को लॉन्च किया गया। एनडीटीवी के विक्रम चंद्रा और फ़िल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इसे लॉन्च किया। 24 घंटे का लाइव शो ग्रीनेथॉन 4 और 5 जून को राजस्थान के एक गांव से होगा जिसे सोलर एनर्जी से रोशन किया गया है। ये उन तमाम दर्शकों की मदद की बदौलत हो पाया है जिन्होंने ग्रीनेथॉन में बढ़−चढ़कर हिस्सा लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एनडीटीवी, ग्रीनाथॉन, लॉन्च, विक्रम चंद्रा