दिल्ली के मेडिकल सिस्टम की हकीकत के बारे में एनडीटीवी के खुलासे के मुद्दे पर मेडिकल काउंसिल की नैतिक मामलों की समिति (ऐथिक्स कमेटी) की आज बैठक होने जा रही है, जिसमें अहम फैसला लिए जाने की उम्मीद है।
एनडीटीवी के खुलासे 'सेहत से खिलवाड़' पर मंगलवार को संसद में सरकार पर सवाल उठे। एनडीटीवी ने दिखाया था कि किस तरह डॉक्टर किसी दवाई को प्रमोट करने के लिए दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों (मेडिकल रिप्रेजेनटेटिव) से रिश्वत ले रहे हैं।
यह मुद्दा संसद में उठा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि मेडिकल काउंसिल से मामले पर जल्द कार्रवाई करने को कहा गया है। सरकार के भरोसे के बाद अब आगे की कार्रवाई मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के कदम पर टिकी है, जो देश भर में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर नजर रखती है।
जब एनडीटीवी ने काउंसिल की नैतिक मामलों की कमेटी के एक सदस्य से मुलाकात की, तो भरोसा दिया गया कि कमेटी की बैठक बुधवार को बुलाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को एक स्टिंग ऑपरेशन में एनडीटीवी ने दिखाया था कि मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर किसी खास ब्रांड की बिक्री का टार्गेट पूरा करने में कैसे कंपनी के प्रतिनिधियों (मेडिकल रिप्रेजेनटेटिव) के साथ पैसे लेकर बाकायदा डील करते हैं या फिर उसके बदले महंगे गिफ्ट आइटम की मांग रखते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं