विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2014

डॉक्टरों की रिश्वतखोरी का मुद्दा : एनडीटीवी के खुलासे पर मेडिकल काउंसिल की आज अहम बैठक

डॉक्टरों की रिश्वतखोरी का मुद्दा : एनडीटीवी के खुलासे पर मेडिकल काउंसिल की आज अहम बैठक
एनडीटीवी स्टिंग का दृश्य
नई दिल्ली:

दिल्ली के मेडिकल सिस्टम की हकीकत के बारे में एनडीटीवी के खुलासे के मुद्दे पर मेडिकल काउंसिल की नैतिक मामलों की समिति (ऐथिक्स कमेटी) की आज बैठक होने जा रही है, जिसमें अहम फैसला लिए जाने की उम्मीद है।

एनडीटीवी के खुलासे 'सेहत से खिलवाड़' पर मंगलवार को संसद में सरकार पर सवाल उठे। एनडीटीवी ने दिखाया था कि किस तरह डॉक्टर किसी दवाई को प्रमोट करने के लिए दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों (मेडिकल रिप्रेजेनटेटिव) से रिश्वत ले रहे हैं।

यह मुद्दा संसद में उठा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि मेडिकल काउंसिल से मामले पर जल्द कार्रवाई करने को कहा गया है। सरकार के भरोसे के बाद अब आगे की कार्रवाई मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के कदम पर टिकी है, जो देश भर में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर नजर रखती है।

जब एनडीटीवी ने काउंसिल की नैतिक मामलों की कमेटी के एक सदस्य से मुलाकात की, तो भरोसा दिया गया कि कमेटी की बैठक बुधवार को बुलाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को एक स्टिंग ऑपरेशन में एनडीटीवी ने दिखाया था कि मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर किसी खास ब्रांड की बिक्री का टार्गेट पूरा करने में कैसे कंपनी के प्रतिनिधियों (मेडिकल रिप्रेजेनटेटिव) के साथ पैसे लेकर बाकायदा डील करते हैं या फिर उसके बदले महंगे गिफ्ट आइटम की मांग रखते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनडीटीवी स्टिंग ऑपरेशन, डॉक्टरों को घूस, मेडिकल की दुनिया में भ्रष्टाचार, डॉक्टर और दवाई, डॉक्टरी पेशे में घूस, Corruption In Medical World, Kickbacks To Doctors, Doctors And Medicines, Bribery In Medical Profession, NDTV Sting Operation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com