कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने पीएम मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने NDTV से बातचीत के दौरान कहा कि मैं पीएम मोदी के भाषण देने की शैली का कायल हूं, ये पीएम की सबसे बड़ी ताकतों में से एक है. लेकिन जब आप भाषण में कही गई बातों को क्रियान्वित नहीं कर पाते हैं तो ये ही आपकी सबसे बड़ी कमजोरी भी बन जाती है. खास बात यह है कि शशि थरूर ने पीएम मोदी को लेकर यह बयान उस समय दिया है जब वो कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अपना नामांकन कर चुके हैं. शशि थरूर ने पीएम को लेकर ये बातें उस प्रश्न के जवाब में कही,जिसके तहत उनसे पूछा गया था कि क्या होगा अगर आप कांग्रेस के अध्यक्ष बन जाते हैं और इस पद पर चुने जाने के बाद आप किन चीजों को चुनौती की तरह देखते हैं.
शशि थरूर ने एनडीटीवी से कहा कि वक्ता के रूप में वह पूरी तरह प्रभावशाली है. वह शायद हिंदी के अब तक के सबसे बेहतरीन वक्ता है, हालांकि अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर इसमें मतभेद हो सकता है, जिन्हें बेहतरीन वक्ता के तौर पर जाना जाता है. मगर कह सकते हैं कि मोदी अधिक प्रभावी हैं. वह अधिक नाटकीय और प्रभावशाली हैं.
शशि थरूर के मुताबिक- पीएम मोदी की कमजोरी उनकी कथनी और करनी में अंतर है. वह लोगों से जो वादे करते हैं और कितने वादे पूरा कर पाते हैं... इनके बीच अंतर ही उनकी कमजोरी है.
शशि थरूर ने कहा कि आप अच्छा भाषण देते हैं जिसमें आप समस्याओं और उनके समाधान की बात करते हैं, लेकिन क्रियान्वन के समय जमीन पर 'डिजास्टर' करते हैं. नोटबंदी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.
बता दें कि शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन भर दिया है, जिसमें उनका मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे से होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं