विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2024

अयोध्या : राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा के मद्देनजर NDRF ने की विशेष वाहनों और बचाव दलों की तैनाती

एनडीआरएफ की 2006 में आज ही के दिन स्थापना हुई थी और अभी उसके 16 बटालियन और 25 क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्रों (आरआरसी) के तहत देशभर में 18,000 से अधिक पुरुष और महिला कर्मी तैनात हैं.

अयोध्या : राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा के मद्देनजर NDRF ने की विशेष वाहनों और बचाव दलों की तैनाती
गोताखोर दलों को सरयू नदी और शहर के अन्य जलाशयों के समीप तैनात किया गया है. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्‍ली:

भूकंप और बाढ़ जैसी घटनाओं के साथ ही रासायनिक, जैविक, रेडियोधर्मी और परमाणु हमलों से निपटने के लिए प्रशिक्षित राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (National Disaster Response Force) दलों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) समारोह के मद्देनजर अयोध्या में तैनात किया गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि ये दल किसी भी आपदा से निपटने के लिए अयोध्या में तालमेल संबंधी अभ्यास कर रहे हैं.

उन्होंने यहां एनडीआरएफ के 19वें स्थापना दिवस समारोह के इतर कहा, ‘‘एनडीआरएफ के कई दल, दिल्ली में हाल में संपन्न जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान बल द्वारा खरीदे गए हानिकारक सामग्री रोधी वाहन (हजमत) अयोध्या में तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की आपदा या परेशानी से प्रभावी रूप से निपटा जा सके.''

करवाल ने कहा कि हमारी बटालियन के कमांडिंग अधिकारी अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि ये दल 22 जनवरी के समारोह के बाद भी अयोध्या में तब तक तैनात रहेंगे, जब तक कि शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहती है.

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सरकारी तथा निजी क्षेत्र के कई प्रतिनिधि भाग लेंगे. 

प्रत्येक वाहन पर 15 करोड़ का खर्च

कई टन वजनी हजमत वाहनों का निर्माण भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने किया है और स्वदेश निर्मित प्रत्येक ऐसे वाहन पर करीब 15 करोड़ रुपये का खर्च आया है. एनडीआरएफ के पास अभी ऐसे सात वाहन हैं और उनमें से दो से तीन वाहनों को अयोध्या भेजा गया है.

गोताखोरों को भी किया गया तैनात 

संघीय आपदा मोचन बल के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बल के गोताखोर दलों को डूबने की किसी भी घटना से निपटने के लिए सरयू नदी और शहर के अन्य जलाशयों के समीप तैनात किया गया है.

2006 में हुई थी एनडीआरएफ की स्‍थापना 

एनडीआरएफ की 2006 में आज ही के दिन स्थापना हुई थी और अभी उसके 16 बटालियन और 25 क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्रों (आरआरसी) के तहत देशभर में 18,000 से अधिक पुरुष और महिला कर्मी तैनात हैं.

ये भी पढ़ें :

* भगवान राम के अस्तित्व को नकारने वालों में अयोध्या जाने की हिम्मत नहीं : कांग्रेस पर बरसीं उमा भारती
* भगवान हनुमान की जन्मस्थली किष्किंधा से विशेष रथ अयोध्या पहुंचा
* इलाहाबाद HC का राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर रोक की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com