NCP प्रमुख शरद पवार अहमदाबाद में गौतम अदाणी के दफ्तर और आवास पर गए

शरद पवार और गौतम अदाणी ने अहमदाबाद के साणंद के एक गांव में एक कारखाने का उद्घाटन किया

NCP प्रमुख शरद पवार अहमदाबाद में गौतम अदाणी के दफ्तर और आवास पर गए

शरद पवार ने गौतम अदाणी के साथ साणंद के एक गांव में कारखाने का उद्घाटन किया.

नई दिल्ली :

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार शनिवार को अहमदाबाद में उद्योगपति गौतम अदाणी के कार्यालय और आवास पर गए. शरद पवार और गौतम अदाणी ने सबसे पहले अहमदाबाद के साणंद के एक गांव में एक कारखाने का उद्घाटन किया. सूत्रों ने बताया कि इसके बाद एनसीपी प्रमुख अहमदाबाद में अदाणी के आवास और दफ्तर पर भी गए.

शरद पवार ने ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर कारखाने का रिबन काटते हुए अपनी और अदाणी की तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने पोस्ट किया, ‘‘श्री गौतम अदाणी के साथ गुजरात में वासना, चाचरवाड़ी में भारत के पहले ‘लैक्टोफेरिन प्लांट एक्सिमपॉवर' का उद्घाटन करना सौभाग्य की बात थी.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com