विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2023

शरद पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म

शरद पवार ने मालाबार हिल में स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की.

शरद पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म
शरद पवार मुंबई स्थित मराठा मंदिर संस्था के अध्यक्ष हैं
मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर उन्हें मराठा मंदिर संगठन के 75वें स्थापना दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया. शरद पवार की एकनाथ शिंदे से इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. एनसीपी, महाविकास अघाड़ी में शामिल है. महाविकास अघाड़ी की सरकार को गिराकर ही एकनाथ शिंदे महाराष्‍ट्र में सत्‍ता पर काबिज हुए हैं. उद्धव ठाकरे की ओर से अभी तक इस मुलाकात को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है.   

शरद पवार ने मालाबार हिल में स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा' में सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. पवार मुंबई स्थित मराठा मंदिर संस्था के अध्यक्ष हैं.  पवार ने कहा कि उन्होंने कलाकारों और मराठी फिल्म उद्योग तथा रंगमंच से जुड़े लोगों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए एक बैठक आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की है. 

शरद पवार और एकनाथ शिंदे की बैठक से राजनितिक गलियारों में चर्चाएं गर्म हो गई हैं. दरअसल, हाल ही में महाराष्ट्र के विपक्ष के नेता और राकांपा के राज्य प्रमुख अजीत पवार ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके डिप्टी देवेंद्र फडणवीस से सह्याद्री गेस्ट हाउस में मुलाकात की थी. ऐसे में महाराष्‍ट्र की राजनीति के जानकारों का कहना है कि कुछ खिचड़ी जरूर पक रही है.

हाल ही में शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के कुछ जनप्रतिनिधि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के संपर्क में हैं. राउत की टिप्पणी से एक दिन पहले शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना' में दावा किया गया था कि प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के 22 विधायक और नौ सांसद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा 'सौतेले व्यवहार' के कारण घुटन महसूस कर रहे हैं और मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को छोड़ सकते हैं. ऐसे में शरद पवार और एकनाथ शिंदे की मुलाकात को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com