
आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के मध्य क्षेत्र में मौजूद है बेमेतरा जिला, जहां बसा है नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 237642 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार गुरूदयाल सिंह बंजारे को 86779 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार दयालदास बघेल को 53579 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 33200 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में नवागढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दयालदास बघेल ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 69447 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर सीएमएस उम्मीदवार डेरहू प्रसाद घृतलहरे को 42254 वोट मिल पाए थे, और वह 27193 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार दयालदास बघेल को कुल 53519 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डेरहू प्रसाद घृतलहरे दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 47012 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 6507 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं