नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने शुक्रवार को कहा कि नौसेना महिला अधिकारियों को युद्धपोतों पर जाने की इजाजत देगी और उनके लिए नवनिर्मित जहाजों पर उचित सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि नौसेना महिला अधिकारियों को युद्धपोतों पर जाने देने के लिए नियमों का अध्ययन कर रही है. एडमिरल लांबा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘जहां तक युद्धपोतों पर सेवा की बात है तो हमारे पास जहाजों पर सुविधाओं की उपलब्धता का मुद्दा था. हमारे सभी नये जहाजों को महिला अधिकारियों के लिए सुविधाओं के साथ बनाया जा रहा है.’ फिलहाल नौसेना कानूनी, लॉजिस्टिक, नौसैनिक ढांचे तथा इंजीनियरिंग विभागों समेत आठ शाखाओं में महिलाओं को जाने की अनुमति देती है.
VIDEO : क्या है स्कॉर्पीन पनडुब्बी योजना से जुड़े दस्तावेज का मामला
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
VIDEO : क्या है स्कॉर्पीन पनडुब्बी योजना से जुड़े दस्तावेज का मामला
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं