विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2022

नवरात्रि पर मीट शॉप बंद की जानी चाहिए, साउथ दिल्ली के मेयर बोले

दक्षिण दिल्‍ली के मेयर ने कहा है कि नवरात्रि के दौरान दिल्‍ली में मीट की शॉप्‍स बंद की जानी चाहिए.  

प्रतीकात्‍मक फोटो

नई दिल्‍ली:

गाजियाबाद नगर निगम की मेयर की ओर से नवरात्रि पर शहर की सभी मीट दुकानों को बंद करने के आदेश और कुछ घंटों के बाद इस आदेश को वापस लिए जाने के बाद दक्षिण दिल्‍ली के मेयर की ओर से भी इस मामले में बयान सामने आया है. दक्षिण दिल्‍ली के मेयर मुकेश सूर्यान ने कहा है कि नवरात्रि के दौरान दिल्‍ली में मीट की शॉप बंद की जानी चाहिए.देवी दुर्गा की आराधना वाले नवरात्र के पवित्र पर्व के दौरान लोगों की भावनाओं को ध्‍यान में रखते हुए दक्षिण दिल्‍ली नगर निगम ने अधिकारियों ने शहर में मीट की शॉप्‍स पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है.

मेयर मुकेश सूर्यान ने एक लेटर में कहा, 'नवरात्रि के दौरान लोग मां दुर्गा की आराधना करने और अपने और परिवार के लिए आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर जाते हैं. इन 9 दिनों के दौरान श्रद्धालु मासांहारी भोजन, शराब और कुछ अन्‍य चीजों के सेवन से दूर रहते हैं. इन दिनों में लोग प्‍याज और लहसुन तक खाना  छोड़ देते हैं. नवरात्रि के दौरान मंदिरों के आसपास मीट बेचे जाने से वे खुद को असहज महसूस करते हैं. ' गौरतलब  है कि गाजियाबाद में नवरात्रि के मद्देनजर मेयर आशा शर्मा ने गुरुवार को मांस की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया था. उनके आदेश के बाद प्रशासन ने सभी दुकानों को बंद करा दिया था लेकिन 12 घंटे बाद ही मेयर मे अपने आदेश वापस ले लिया और कहा कि मीडिया इस बात को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहा है. मीट की दुकान बंद करने पर 'कभी न कभी हां' को लेकर प्रशासन में असमंजस की स्थिति है. 

- ये भी पढ़ें -

* Odisha: विनय मोहन क्वात्रा नए विदेश सचिव होंगे, अभी नेपाल में भारतीय राजदूत
* "कैग ने ‘‘नमामि गंगे'' के लिए दिए गए फंड का उपयोग नहीं करने पर बिहार सरकार की आलोचना की
* "राज्यसभा में BJP ने लगाई सेंचुरी, जानें, अब संसद के उच्च सदन में किस पार्टी के हैं कितने सदस्य

करौली में हिंसा के दौरान एक पुलिस कर्मी ने आग से घिरी मां और उसके बच्चे को बचाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: