कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू.
नई दिल्ली:
पंजाब की कांग्रेस सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर करतारपुर साहिब गलियारे के निर्माण के केन्द्र के फैसले की तारीफ की है. सिद्धू ने पत्र में लिखा, ‘‘जैसे ही हमने इस दिशा में अपने कदम बढ़ाये, हमने आस्था और क्षेत्र के लिये प्रेम का एक नया अध्याय लिखा. मैं ईश्वर से प्रार्थना और उम्मीद करता हूं कि यह कार्य निर्विवाद एवं निहित बदलाव के साथ रिश्तों में गर्माहट लायेगा. यह हमारे बीच एक सेतु बनेगा और वैमनस्यता को मिटाकर दोनों पड़ोसी देशों के लिये मरहम का काम करेगा .'' शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी इसके लिए केन्द्र सरकार का शुक्रिया अदा किया.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की ओर से गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारा बेर साहिब में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुखबीर ने कहा कि गुरु नानक देवजी ने सबको समानता का उपदेश दिया था. 500 साल पहले के उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं. कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा एवं हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हुए थे. शर्मा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का संदेश पढ़कर सुनाया. पुरी ने कहा कि सुल्तानपुर लोधी का विकास स्मार्ट सिटी के तौर पर किया जायेगा. अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि गुरु नानक देव की विचारधारा समूची मानवजाति को समाहित करती है.
वीडियो- नोटबंदी 'झूठ बोले कौआ काटे' बना : नवजोत सिंह सिद्धू
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की ओर से गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारा बेर साहिब में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुखबीर ने कहा कि गुरु नानक देवजी ने सबको समानता का उपदेश दिया था. 500 साल पहले के उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं. कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा एवं हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हुए थे. शर्मा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का संदेश पढ़कर सुनाया. पुरी ने कहा कि सुल्तानपुर लोधी का विकास स्मार्ट सिटी के तौर पर किया जायेगा. अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि गुरु नानक देव की विचारधारा समूची मानवजाति को समाहित करती है.
वीडियो- नोटबंदी 'झूठ बोले कौआ काटे' बना : नवजोत सिंह सिद्धू
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं