विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2013

पीएम पद के लिए मोदी का समर्थन नहीं करेंगे : पटनायक

नई दिल्ली:

ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद वह प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी का समर्थन नहीं करेंगे।

पटनायक ने यह भी कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के प्रधानमंत्री बनने के विचार से बड़ी संख्या में लोग ‘असहज’ हैं और वह भी ऐसा ही महसूस करते हैं। उन्होंने एक हिन्दी समाचार चैनल से कहा, ‘प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी का समर्थन करने का कोई प्रश्न ही नहीं है। मोदी को लेकर बहुत लोग असहज हैं और मैं भी।’

यह पूछने पर कि वह मोदी के साथ असहज क्यों हैं? पटनायक ने कहा, ‘आप जानते हैं।’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर पटनायक की इस टिप्पणी के साथ ही राजग के पूर्व सहयोगी बीजू जनता दल का चुनावी गठबंधन होने की संभावनाएं समाप्त हो गई हैं।

यह पूछने पर कि क्या वह प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल का समर्थन करते हैं? उन्होंने कहा कि उनके दल ने हमेशा भाजपा और कांग्रेस से बराबर दूरी बनाए रखी है।

उनके प्रधानमंत्री बनने की इच्छा पर सवाल करने पर पटनायक ने कहा, ‘नहीं। मैं ओडिशा में जो कर रहा हूं उससे खुश हूं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवीन पटनायक, बीजू जनता दल, नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, Navin Patnaik
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com