विज्ञापन

सस्ता सोना खरीदने की चाह महिला को पड़ी महंगी, लगी 28 लाख की चपत

36 वर्षीय महिला ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक ने उससे संपर्क किया और दावा किया कि वह उसे आधा किलो सोना 27.81 लाख रुपये में दिला सकता है, जो बाजार मूल्य से काफी कम है.

सस्ता सोना खरीदने की चाह महिला को पड़ी महंगी, लगी 28 लाख की चपत
पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी
मुंबई:

नवी मुंबई पुलिस ने ठगी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक महिला से "सस्ते और रियायती" दर पर सोना देने का वादा करके करीब 28 लाख रुपये लूट लिए गए. एक अधिकारी ने भी इस बारे में खबर दी. अपनी शिकायत में 36 वर्षीय नेरुल निवासी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक ने उससे संपर्क किया और दावा किया कि वह उसे आधा किलो सोना 27.81 लाख रुपये में दिला सकता है, जो बाजार मूल्य से काफी कम है.

18 मई को यह व्यक्ति सौदा करने के लिए शिकायतकर्ता को कार में सानपाड़ा स्टेशन ले गया, लेकिन वहां कुछ लोग पहुंचे, जहां महिला को धमकाया गया और उसका पैसे से भरा बैग छीन लिया. उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति और उनके साथ कार में बैठा एक अन्य व्यक्ति इसके बाद वहां से भाग गए. सबूतों के आधार पर काम करते हुए पुलिस ने ठाणे निवासी राकेश शिवाजी शिंगटे (39) और रूपेश सुभाष सपकाले (42) को गिरफ्तार किया. साथ ही उन्होंने बताया कि अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
हरियाणा Exit Poll: क्या कांग्रेस की WIN में है विनेश फैक्टर?
सस्ता सोना खरीदने की चाह महिला को पड़ी महंगी, लगी 28 लाख की चपत
5100 रुपये नेग नहीं दिया तो 40 मिनट तक बच्चे को मेज पर रखा, नवजात की मौत के बाद नर्स सस्पेंड
Next Article
5100 रुपये नेग नहीं दिया तो 40 मिनट तक बच्चे को मेज पर रखा, नवजात की मौत के बाद नर्स सस्पेंड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com