Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को कहा कि वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे का गठन मतदाताओं के सामने बेहतर विकल्प होगा, लेकिन अभी इस विचार को अमल में लाना अभी जल्दबाजी होगी।
पटनायक ने हालांकि अपने दल की पूर्व सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ किसी तरह के गठबंधन को खारिज कर दिया।
पटनायक ने समारोह से इतर पत्रकारों से कहा, "भाजपा के साथ किसी तरह का गठबंधन करने का सवाल ही नहीं उठता।"
गौरतलब है कि ओडिशा में वर्ष 1999 से ही बीजू जनता दल का शासन है। बीजद ने वर्ष 2009 तक भाजपा के साथ गठबंधन सरकार चलाई और 2009 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उसने गठबंधन तोड़ दिया।
पटनायक से तीसरा मोर्चा बनाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि तीसरा मोर्चा एक बेहतर विकल्प है। लेकिन अभी तो काफी समय बचा हुआ है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं