
योगी आदित्यनाथ यूपी के पहले अविवाहित पुरुष मुख्यमंत्री हैं.(फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्तर प्रदेश के पहले अविवाहित पुरुष मुख्यमंत्री
असम और हरियाणा के मुख्यमंत्री भी अविवाहित हैं
नवीन पटनायक और ममता बनर्जी गैर भाजपाई अविवाहित मुख्यमंत्री
यूपी के पहले अविवाहित पुरुष मुख्यमंत्री
कट्टर हिन्दुत्ववादी नेता माने जाने वाले 44 वर्षीय आदित्यनाथ देश की सर्वाधिक आबादी वाले राज्य के पहले अविवाहित पुरुष मुख्यमंत्री हैं. पटनायक और पश्चिम बंगाल की 62 वर्षीया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को छोड़कर शेष सभी अविवाहित मुख्यमंत्री बीजेपी से हैं.
वहीं लगातार कई विफल प्रयास के बावजूद ममता ने वर्ष 2011 में लगातार कई दशक से सत्तासीन वाम मोर्चे की सरकार को उखाड़ फेंकने में कामयाबी हासिल की थी. वह लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनी हैं. तृणमूल कांग्रेस की तेजतर्रार नेता कई बार जनसभाओं में यह दावा करती हैं कि उन्होंने अपना पूरा जीवन पश्चिम बंगाल के लोगों को समर्पित कर दिया और उनको अपने बारे में सोचने की फुर्सत नहीं है. देश के शीर्ष नेताओं में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (46), बसपा प्रमुख मायावती (61) और वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती (57) भी अविवाहित हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
योगी आदित्यनाथ, नवीन पटनायक, ममता बनर्जी, त्रिवेंद्र सिंह रावत, Yogi Adityanath, Naveen Patnaik, Mamata Banerjee, Trivendra Singh Rawat, मनोहर लाल खट्टर, Manohar Lal Khattar, सर्वानंद सोनोवाल, Sarvanand Sonowal, अविवाहित मुख्यमंत्री, Single Status Chief Minister