ओड़िशा: CM नवीन पटनायक के खिलाफ बगावत करने वाले प्यारीमोहन महापात्र का निधन

ओड़िशा: CM नवीन पटनायक के खिलाफ बगावत करने वाले प्यारीमोहन महापात्र का निधन

2012 में मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक (फाइल फोटो) के खिलाफ प्‍यारीमोहन ने बगावत की थी.

भुवनेश्वर:

पूर्व राज्यसभा सांसद प्यारीमोहन महापात्र का रविवार रात मुंबई में निधन हो गया. 77 साल के महापात्र पिछले काफी समय से बीमार थे. महापात्र के परिजन ने बताया कि मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. साल 1963 बैच के आईएएस अधिकारी रह चुके महापात्र को ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का मुख्य रणनीतिकार और मार्गदर्शक माना जाता था. साल 1997 में बीजू जनता दल (बीजद) की स्थापना के बाद पार्टी की रूपरेखा तय करने में महापात्र की भूमिका काफी अहम रही थी.

नवीन के पिता बीजू पटनायक जब मुख्यमंत्री थे तो महापात्र उनके प्रधान सचिव थे. वह 2010 से 2012 तक राज्यसभा सदस्य थे. बहरहाल, नवीन जब विदेश दौरे पर थे तो उस वक्त उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने की कोशिश करने के आरोप में महापात्र को 2012 में पार्टी से निकाल दिया गया था. बाद में उन्होंने ओड़िशा जन मोर्चा नाम की पार्टी बना ली और इसके संस्थापक अध्यक्ष बन गए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com