लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) से पहले 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जाति को लेकर एक बार फिर से कमेंट किया है, जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) के अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी की जाति को लेकर टिप्पणी करने के लिए राहुल गांधी को नोटिस देने का विचार किया जा रहा है.
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' गुरुवार को ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंची. यहां राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर कहा- "नरेंद्र मोदी जी तेली कास्ट में गुजरात में पैदा हुए थे. उनको और उनकी कम्युनिटी को बीजेपी ने साल 2000 में OBC में शामिल किया."
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव, कांग्रेस के न्योता को स्वीकारा
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने क्या कहा?
कांग्रेस सांसद की इस टिप्पणी पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, "गुजरात सरकार ने 25 जुलाई 1994 को 'मोध घांची' जाति को OBC सूची में शामिल करने की अधिसूचना जारी की थी. 'मोध घांची' जाति समेत 104 जातियों को 27 नंवबर 1999 को गजट में शामिल किया गया था."
NDTV से खास इंटरव्यू में हंसराज अहीर ने कहा, "जिस वक्त इस जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया, तब नरेंद्र मोदी न विधायक थे और न मुख्यमंत्री. उस वक्त कांग्रेस की सरकार थी."
OBC समुदाय से माफी मांगें राहुल गांधी
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने कागजात खंगालें, जिसमें पीएम मोदी को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी गलत साबित हुई है. NCBC अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी को OBC समुदाय से माफी मांगना चाहिए.
क्या राहुल गांधी छोड़ेंगे वायनाड सीट? ममता-नीतीश के बाद अब कांग्रेस को CPI ने दिखाई आंखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं