विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2013

केरल में बोले नरेंद्र मोदी, 'अस्पृश्यता' राजनीति में अब भी जारी है

केरल में बोले नरेंद्र मोदी, 'अस्पृश्यता' राजनीति में अब भी जारी है
तिरुवनंतपुरम: केरल में शिवगिरि के समीप श्री नारायण मठ की यात्रा को लेकर माकपा के प्रदर्शन एवं कांग्रेस के असंतोष की ओर संकेत करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इस बात पर अफसोस जताया कि राजनीति में ‘अस्पृश्यता’ बढ़ती जा रही है।

तिरुवनंपुरम से करीब 30 किलोमीटर दूर वरकाला के शिवगिरि मठ में श्री नारायण धर्म मीमांसा परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘समाज में राजनीतिक अस्पृश्यता बढ़ती ही जा रही है जबकि इस बहुत बड़ी बुराई को काफी हद तक आध्यात्मिक नेताओं और सुधारकों के प्रयास से सामाजिक जीवन से दूर किया जा चुका है।’’

हालांकि उन्होंने किसी भी दल या नेता का नाम नहीं लिया लेकिन संभवत: उनका संकेत इस कार्यक्रम के लिए उन्हें न्यौता दिए जाने पर मठ प्रशासन की वामदलों द्वारा आलोचना तथा हाल ही में केरल श्रममंत्री शिबू बेबी जॉन के साथ उनकी भेंट पर कांग्रेस की आपत्ति की ओर था।

जॉन की पार्टी आरएसपी (बी) केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार में घटक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, केरल में श्री नारायण मठ, राजनीतिक अस्पृश्यता, Narendra Modi, Narayan Matt, Political Untouchability