विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2014

ट्विटर के जरिये एक-दूसरे तक पहुंचे नरेंद्र मोदी और शिंजो एबे

ट्विटर के जरिये एक-दूसरे तक पहुंचे नरेंद्र मोदी और शिंजो एबे
नरेंद्र मोदी के जापानी में ट्वीट का चित्र
नई दिल्ली:

अपनी जापान यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो एबे ने दूसरे से ट्विटर के जरिये सपंर्क किया।

मोदी ने जापानी लोगों के साथ जुड़ने के लिए गुरुवार को जापानी भाषा में ट्वीट किया जबकि एबे ने ट्वीट कर कहा कि भारत का मेरे दिल में विशेष स्थान है।

जापानी भाषा में अपने ट्वीट संदेशों की शृंखला में मोदी ने 30 अगस्त से शुरू हो रही पांच दिन की अपनी आगामी यात्रा की चर्चा की और कहा कि वह इस यात्रा के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में जापान की अपनी यात्रा की याद ताजा की।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'जापान के दोस्तों ने उनसे जापान के लोगों से सीधे जापानी में बात करने के लिए कहा था। मैं अनुवाद करने में मदद करने के लिए उनका शुक्रिया भी अदा करता हूं।'

मोदी ने कहा था कि वह जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबे से मुलाकात को ले कर 'उत्साहित' हैं जिनके नेतृत्व का वह बहुत सम्मान करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह तोक्यो और क्योतो की यात्रा करेंगे और जापानी समाज के सभी हिस्सों से मिलेंगे।

मोदी ने 'पीएमओ इंडिया' पर अपने एक ट्वीट संदेश में कहा, 'जापान के लोगों के नवोन्मेष का पैमाना और परिशुद्धता का स्तर सराहनीय है।'

एबे ने अपने ट्वीट में कहा, 'भारत का मेरे दिल में विशेष स्थान है।' मोदी को भेजे संदेश में उन्होंने कहा, 'मैं इस सप्ताह आपके क्योतो पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। भारतीय प्रधानमंत्री के तौर पर आपका पहला जापान दौरा हमारी रणनीतिक साझेदारी में नया अध्याय जोड़ेगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा, नरेंद्र मोदी का जापानी में ट्वीट, Narendra Modi Tweets In Japanese
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com