विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2013

प्रधानमंत्री जी आप ही उद्घाटन करें, लेकिन काम पूरा करवाएं : नर्मदा बांध पर नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री जी आप ही उद्घाटन करें, लेकिन काम पूरा करवाएं : नर्मदा बांध पर नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी का फाइल फोटो
केवडिया (गुजरात):

संप्रग सरकार पर गुजरात के प्रति पूर्वाग्रह रखने का संकेत देते हुए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि सरदार सरोवर बांध का द्वार अब तक नहीं लगाया जा सका है जबकि उन्होंने कई बार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समक्ष इस मामले को उठाया है।

मोदी ने कहा, ‘सरदार सरोवर बांध के द्वार को लगाया जाना अब भी बाकी है। द्वार लगाए जाने के बाद ही बांध में पानी भरेगा। मैं कई बार प्रधानमंत्री से मिला हूं और उन्होंने मुझसे कहा है कि द्वार लगाने में तीन साल लगेंगे। हमें इसे लगाने की अनुमति दें। द्वार को बंद करने और उनके संचालन से संबंधित प्रश्नों से बाद में निपटा जा सकता है।’

मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक अच्छा सुझाव है। जब मैं उनसे एक बार फिर मिला और उसी सवाल को उठाया तो उन्होंने कहा कि अब तक द्वार लगाने का काम पूरा नहीं हुआ है।’ भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी यहां सरदार पटेल की प्रतिमा की आधारशिला रखने आए थे।

उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात जिन्हें एक न्यायाधीश की निगरानी में पुनर्वास काम करना था उन्होंने इसे पूरा कर लिया है।’ उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त आर एंड आर की उपसमिति ने भी आर एंड आर ऑपरेशन को स्वीकार कर लिया है। अब एकमात्र काम है बैठक बुलाना और उसे लगाने पर अंतिम आदेश देना है। यह विगत आठ से नौ महीने से अधर में है।’

गुजरात के प्रति केंद्र के पूर्वाग्रह रखने का संकेत देते हुए उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि क्यों काम नहीं किया गया है। आप कारण जानते हैं और मैं इसे एकबार फिर नहीं कहने जा रहा हूं।’


मोदी ने कहा, ‘मैं मां नर्मदा की धरती पर यहां खड़ा हूं और आपसे (प्रधानमंत्री से) अनुरोध कर रहा हूं कि हमें कार्य पूरा करने दें। राजस्थान और गुजरात को पानी की आवश्यकता है और मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को बिजली की आवश्यकता है।’

मोदी ने कहा, ‘अगर यह काम पूरा हो जाता है तो महाराष्ट्र जहां कांग्रेस की सरकार है वह बिजली पर 400 करोड़ रुपये की बचत करेगी। मध्य प्रदेश को बिजली मिलेगी और देश प्रगति करेगा।’

मोदी ने कहा, ‘मुझे श्रेय नहीं दें। मैं कहूंगा कि काम दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने पूरा किया है। मोदी या उनकी सरकार का नाम नहीं लें।’ उन्होंने कहा, ‘आप (प्रधानमंत्री) उद्घाटन के लिए आएं। अगर आप नहीं चाहेंगे तो मैं नहीं आऊंगा लेकिन कृपया इसे करें।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नर्मदा बांध, नरेंद्र मोदी, प्रधानमत्री मनमोहन सिंह, बांध का काम, Narmada Dam, Narendra Modi, PM Manmohan Singh, Dam Work
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com