
अटल पेंशन योजना का अनिश्चितकाल तक विस्तार होने की वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जानकारी दी.(फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नरेंद्र मोदी सरकार ने बढ़ाई अटल पेंशन स्कीम की अवधि
अगस्त में खत्म हो रही थी पेंशन योजना की मियाद
अब 60 नहीं 65 साल के लोग भी उठा सकेंगे योजना का लाभ
अटल पेंशन योजना पर 15 खास बातें : रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम की है चिंता तो यह खबर जरूर पढ़ें
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को बताया कि इस योजना का लक्ष्य घरों को दायरे में लाने की बजाए लोगों को इसके दायरे में लाने पर है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सरकार की इस फ्लैगशिप योजना का लाभ 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने उठाया है.जेटली ने कहा, "यह योजना पहले चार सालों के लिए लांच की गई थी, जो इस साल अगस्त में समाप्त हो गई थी। लेकिन इस योजना लोगों की व्यापक भागीदारी को देखते हुए मंत्रिमंडल ने इसका अनिश्चितकाल तक विस्तार करने का फैसला किया है."
अटल पेंशन योजना के बारे में पूरी जानकारी, 15 खास बातों के जरिये
उन्होंने कहा, "पहले इस योजना में 18 से 60 साल तक के उम्र के व्यक्ति ही भाग ले सकते थे। लेकिन औसत जीवन प्रत्याशा में बढ़ोतरी को देखते हुए हमने अब अधिकतम सीमा बढ़ाकर 65 साल कर दी है." जेटली ने कहा कि 28 अगस्त के बाद खोले गए सभी खातों का दुर्घटना बीमा 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख कर दिया गया है.उन्होंने कहा, "हमने इस योजना की ओवरड्राफ्ट सुविधा को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है."(इनपुट-IANS से)
जरूरी सूचना : अटल पेंशन योजना को Aadhaar से जोड़ने के लिये अब एक नया फॉर्म एक जनवरी से
वीडियो-प्राइम टाइम : कारगर हो पाएंगी सरकार की नई बीमा, पेंशन योजनाएं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं